Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. असरानी के अंतिम संस्कार की तस्वीर आई सामने, गिनती के दिखे लोग, पूरी हुई एक्टर की आखिरी ख्वाहिश

असरानी के अंतिम संस्कार की तस्वीर आई सामने, गिनती के दिखे लोग, पूरी हुई एक्टर की आखिरी ख्वाहिश

दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दिवाली के दिन हुई एक्टर की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया। अब एक्टर के निधन के एक दिन बाद उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसे देख लोगों का रिएक्शन भी सामने आ रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 21, 2025 03:29 pm IST, Updated : Oct 21, 2025 03:29 pm IST
Asrani- India TV Hindi
Image Source : ANI असरानी के अंतिम संस्कार की झलक

हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। असरानी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मैनेजर बाबूभाई थिबा ने जानकारी दी, 'उन्हें सांस की समस्या के बाद चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 21 अक्टूबर, दोपहर 3 बजे उनका निधन हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था।' इस जानकारी के सामने आने के बाद अब उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिले देख हर किसी का यही कहमा है कि एक्टर की आखिरी इच्छा पूरी करने में उनकी पत्नी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

निजी रूप से हुआ अंतिम संस्कार

असरानी का अंतिम संस्कार सोमवार रात 8 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया गया। यह एक निजी समारोह था, जिसमें केवल उनके परिवार और करीबी मित्रों ने हिस्सा लिया। मैनेजर थिबा ने कहा, 'यह असरानी जी की इच्छा थी कि उनके निधन को निजी रखा जाए, इसलिए हमने किसी को सूचना नहीं दी।' हालांकि खबर फैलते ही उनके अंतिम संस्कार से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जाने लगीं, जिससे प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके निधन की जानकारी मिली। सामने आई तस्वीरों में उनकी पत्नी और चंद करीबी लोग नजर आ रहे हैं, जो एक्टर के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे। बिना किसी भीड़ के उनका अंतिम संस्कार किया गया और इसके साथ ही उनकी अंतिम इच्छा भी पूरी हुई।

यहां देखें तस्वीरें

फिल्म इंडस्ट्री ने जताया शोक

असरानी के निधन की खबर आते ही फिल्म उद्योग से लेकर प्रशंसकों तक ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभिनेता अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक संदेश लिखा, 'असरानी जी के निधन पर निशब्द हूं। कुछ दिन पहले ही 'हैवान' की शूटिंग के दौरान गले मिले थे। बेहद प्यारे इंसान थे... उनकी कॉमिक टाइमिंग अद्भुत थी। 'हेराफेरी', 'भागम भाग', 'दे दना दन', 'वेलकम' और हमारी आने वाली 'भूत बंगला' तक, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। हिंदी सिनेमा के लिए यह अपूरणीय क्षति है। ओम शांति।' निर्देशक अनीस बज्मी, जिन्होंने 'वेलकम' और 'सिंह इज किंग' जैसी फिल्मों में असरानी को निर्देशित किया था, ने कहा, 'मैं गहरे दुख में हूं। वे न सिर्फ कमाल के अभिनेता थे बल्कि एक बेहद नेकदिल इंसान भी थे। पर्दे के पीछे भी वे सभी को हँसाया करते थे। पिछले 40 सालों से मैं उन्हें जानता था। उनकी हँसी की एक अलग ही पहचान थी। वे कभी नहीं भुलाए जा सकेंगे।

सेलिब्रिटीज का रिएक्शन

गीतकार मनोज मुन्तशिर ने लिखा, 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर, आप कॉमेडी का एक पूरा युग छोड़ गए! हम आपको बहुत याद करेंगे, श्रीमान असरानी! ओम शांति।' क्रिकेटर शिखर धवन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'असरानी जी की शानदार कॉमिक टाइमिंग और करिश्मा के साथ बड़ा हुआ हूँ। वे भारतीय सिनेमा के एक सच्चे प्रतीक हैं। उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।' महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक जताते हुए कहा, 'असरानी संपूर्ण मनोरंजन के पर्याय थे। उनकी हर प्रस्तुति, चाहे वह हास्य हो या गहन अभिनय, दर्शकों के दिलों को छूती थी। यह फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों के लिए एक गहरी क्षति है।'

अभिनय से निर्देशन तक का सफर

असरानी का करियर पांच दशकों से भी अधिक लंबा रहा। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 1970 के दशक में बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद चरित्र अभिनेताओं में शुमार हो गए थे। उनकी यादगार फिल्मों में 'बावर्ची', 'चुपके चुपके', 'परिचय', 'अभिमान', 'रफू चक्कर', 'छोटी सी बात', 'शोले' और कई और शामिल हैं। खासतौर पर 'शोले' में निभाया गया उनका अंग्रेजों के जमाने का जेलर का किरदार भारतीय पॉप संस्कृति का हिस्सा बन चुका है। उन्होंने निर्देशन और लेखन में भी हाथ आजमाया। 1977 में उन्होंने 'चला मुरारी हीरो बनने' नामक फिल्म लिखी, निर्देशित की और उसमें अभिनय भी किया, जिसे समीक्षकों ने सराहा। इसके बाद उन्होंने 'सलाम मेमसाब' (1979) का निर्देशन किया और गुजराती सिनेमा में भी खूब काम किया।

ये भी पढ़ें: Thamma Movie Review: कहानी की जान हैं आयुष्मान खुराना, इन किरदारों ने दिया उम्मीद से ज्यादा, जानें कैसी है फिल्म

मौत से चंद घंटे पहले असरानी ने किया था आखिरी पोस्ट, देखकर फैंस बोले- जाते-जाते भी चेहरे पर मुस्कान दे गया

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement