Saturday, April 27, 2024
Advertisement

आर माधवन-चेतन भगत के बीच ट्विटर पर हुई मजेदार वॉर, '3 इडियट्स' फिल्म बेहतर या किताब?

यह मजाक रात तक चलता रहा, जब माधवन ने आखिरकार खुलासा किया कि एक्सचेंज "स्क्रिप्टेड" थे।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: December 21, 2021 20:37 IST
आर माधवन-चेतन भगत- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM आर माधवन-चेतन भगत

मुंबई: आर. माधवन और चेतन भगत के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसमें अभिनेता लेखक पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे थे। यह सब सोमवार को नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ शुरू हुआ, जिसमें लोगों से किताबों और फिल्मों के बीच चयन करने के लिए कहा गया।

भगत ने जवाब देते हुए कहा: "मेरी किताबें, और उन पर आधारित फिल्में।"

इस पर माधवन जवाब दिया, "हॉय चेतन मेरा पूर्वाग्रह फिल्में, किताबें हैं।"

जल्द ही माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर दोनों के बीच एक दिलचस्प वॉर शुरू हो गया।

माधवन टिप्पणी पर भगत ने लिखा, "क्या आपने कभी किसी को यह कहते सुना है कि फिल्म किताब से बेहतर है?

माधवन ने जवाब दिया, "हां! 3 इडियट्स" , जो भगत की पहली बेस्ट-सेलर 'फाइव पॉइंट समवन' शीर्षक पर आधारित 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

भगत ने कहा, "ठीक है, मैं उस एक फिल्म से फरहान के रूप में जाने जाने के बजाय चेतन भगत के रूप में जाना जाना पसंद करता हूं।"

माधवन ने कहा, "मैं सिर्फ फरहान के नाम से नहीं जाना जाता। मुझे 'तनु वेड्स मनु' से मनु, 'अलैपायुथे' से कार्तिक और मेरी पसंदीदा मैडी से भी जाना जाता हूं।"

यह मजाक रात तक चलता रहा, जब माधवन ने आखिरकार खुलासा किया कि एक्सचेंज "स्क्रिप्टेड" थे।

माधवन और भगत इन दिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज 'डिक पल्ड' में नजर आ रहे हैं। इसमें सुरवीन चावला भी हैं।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement