राखी सावंत अपनी बड़ी-बड़ी बातों के लिए मशहूर हैं। पिछले दिनों ही राखी सावंत मुंबई लौटी हैं और जब से वह मुंबई लौटी हैं एक बार फिर पैपराजी अकाउंट्स में छा गई हैं। हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं। अब राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि राखी भी बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल के नक्श-ए-कदम पर चल पड़ी हैं, जो अपनी बड़ी-बड़ी बातों से सबको हैरान कर देती हैं। इस वीडियो में राखी सावंत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बात कर रही हैं और जो कुछ कह रही हैं, वो सुनने के बाद लोगों का कहना है कि इस बात को पचाने के लिए उन्हें हाजमे वाली गोली खानी पड़ेगी।
क्या बोलीं राखी सावंत?
इस वीडियो में राखी सावंत एक चमचमाती सी ड्रेस में नजर आ रही हैं और कह रही हैं- 'थैंक यू पापा डोनाल्ड ट्रंप। मेरे डोनाल्ड पापा मेरे लिए सब कुछ करते हैं। उन्होंने मेरे लिए अभी अमेरिका में एक बहुत बड़ा बंगला बनवाया है। थैंक यू पापा डोनाल्ड।' इसी बीच कोई कुछ कहता है, जिस पर जवाब देते हुए राखी फिर कहती हैं- 'बैंगलोर नहीं... बंगलो।' राखी सावंत काये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
ट्रंप पापा ने फेवरेट कार गिफ्ट की- राखी सावंत
इसके बाद राखी वीडियो में आगे कहती हैं- 'मैं लंदन जा रही हूं, अमेरिका जा रही हूं। पापा डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे मेरी फेवरेट कार दी है। ट्रंप मेरे पप्पा हैं।' राखी के इस वीडियो पर यूजर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और तान्या मित्तल का नाम लेते हुए चुटकी ले रहे हैं। कई यूजर्स का तो ये तक कहना है कि इस वीडियो के जरिए राखी, तान्या मित्तल पर निशाना साध रही हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'तान्या मित्तल प्रो।' वहीं एक और लिखता है- 'अमेरिका की अगली प्रेसिडेंट राखी ट्रंप।' एक ने लिखा- 'ये तान्या मित्तल से कुछ ज्यादा ही इंस्पायर हो गई है।'
बिग बॉस 19 में राखी सावंत लेंगी एंट्री?
राखी सावंत जब से मुंबई लौटी हैं उनके एक बार फिर बिग बॉस में एंट्री की चर्चा है। इससे पहले भी राखी सावंत बिग बॉस के 3 सीजन में नजर आ चुकी हैं और अब चर्चा है कि मेकर्स एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए चौथी पर उन्हें शो में ला सकते हैं। बता दें, राखी सावंत सबसे पहले बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आई थीं। इसके बाद वह बिग बॉस सीजन 14 और फिर बिग बॉस सीजन 15 में भी नजर आई थीं। ऐसे में अगर अब वह शो में एंट्री लेती हैं तो ये चौथी बार होगा, जब वह रियेलिटी शो का हिस्सा बनेंगीं। ऐसे में दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि राखी जहां होती हैं, वहां ड्रामा भी भरपूर होता है।
ये भी पढ़ेंः बॉबी देओल पर थी इन दो शातिर बदमाशों की नजर, एक्टर को करना चाहते थे किडनैप, डर के साए में बीता बचपन