बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जो बड़े फिल्मी घराने से होते हुए भी पलक झपकते ही बड़े पर्दे से दूर हो गए। पहली ही फिल्म से सफलता हासिल करने के बाद भी इनकी फिल्मी जर्नी कुछ फिल्मों पर आकर ही खत्म हो गई। इन्हीं में से एक स्माइली सूरी भी हैं। स्माइली सूरी ने 2005 में रिलीज हुई 'कलयुग' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। स्माइली की पहली ही फिल्म यानि कलयुग सफल रही, लेकिन फिर भी उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। स्माइली बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर मोहित सूरी की बहन हैं।
कलयुग से किया था डेब्यू
स्माइली सूरी ने 'कलयुग' में लीड रोल निभाया था। फिल्म में उनके अलावा कुणाल खेमू लीड रोल में थे और इमरान हाशमी, अमृता सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे। ये फिल्म सफल रही, लेकिन सूरी बहुत जल्दी फिल्मों से दूर हो गईं। स्माइली के करियर के साथ ही पर्सनल लाइफ भी उतार-चढ़ाव से भरी रही। कलयुग की रिलीज को 20 साल गुजर चुके हैं और इस बीच स्माइली इतनी अलग दिखने लगी हैं कि कोई भी पहली नजर में उन्हें पहचान ही नहीं पाएगा।
20 साल में इतनी बदल गईं स्माइली सूरी
स्माइली ने कलयुग में अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लिया था, लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद अलग लाइफस्टाइल जीती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका हेयर स्टाइल और अंदाज काफी अलग लग रहा है। बैंग्स हेयर स्टाइल में स्माइली काफी अलग लग रही हैं। करियर की बात करों तो फिल्मों से दूर होने के बाद स्माइली ने पोल डांस को अपना करियर और पैशन बना लिया और इसे ही फॉलो करने लगीं।
पति अचानक छोड़कर चला गया
स्माइली की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ भी आया था, जिसने उनकी पूरी जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी थी। एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के इस मुश्किल दौर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा- 'मैंने 2014 में कोरियोग्राफर और डांस टीचर विनीत बंगरा से शादी की थी। लेकिन, शादी के 2 साल बाद ही वो अचानक मुझे छोड़कर चला गया। मैं उसके आगे गिड़गिड़ाती रही, लेकिन वो नहीं रुका। उनके पेरेंट्स ने भी मेरी मदद नहीं की, जिसके बाद मैं टूट गई।'
खुद को कमरे में बंद कर लिया था- स्माइली
'मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। उसके जाने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई। समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर मेरे साथ क्या हो रहा है। आज भी परिवार के कई लोग मुझे पागल कहते हैं। आज भी मैं एंग्जाइटी से जूझ रही हूं। लेकिन, फिर मैंने सोचा कि मैं जिन लोगों की बातों पर ध्यान दे रही हूं उन्हें मेरी परवाह नहीं है।'
पूजा भट्ट के चलते नहीं मिलीं भट्ट कैंप की फिल्में
इसी दौरान स्माइली ने पूजा भट्ट को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया था और बताया था कि पूजा ने उन्हें 'हॉलीडे' से निकाल दिया था और उन्हें इसकी वजह भी नहीं बताई। स्माइली ने कहा- 'जो हुआ अच्छा ही हुआ। क्योंकि इसके बाद मुझे कलयगु मिल गई। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, लेकिन मुझे उनकी वजह से कभी भट्ट कैंप की फिल्में नहीं मिलीं।'
भट्ट परिवार से स्माइली सूरी का रिश्ता
स्माइली सूरी का भट्ट परिवार से भी करीबी रिश्ता है। महेश भट्ट, मोहित और स्माइली सूरी के मामा हैं। इस रिश्ते से स्माइली, पूजा और आलिया भट्ट की कजन सिस्टर हुईं। स्माइली सूरी और मोहित सूरी की मां हीना सूरी महेश भट्ट की बहन हैं।