शाहिद कपूर बॉलीवुड के जाने-माने स्टार हैं। अपनी फिल्मों के अलावा वह अपने परिवार को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। शाहिद पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं, जो तब अलग हो गए जब शाहिद कपूर काफी छोटे थे। पंकज कपूर से अलग होने के बाद नीलिमा अजीम ने राजेश खट्टर से शादी कर ली और पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से। सुप्रिया जब शाहिद से पहली बार मिलीं, अभिनेता सिर्फ 6 साल के थे। अब हाल ही में सुप्रिया पाठक ने शाहिद कपूर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की और बताया कि जब वह पहली बार शाहिद से मिलीं, उनका रिएक्शन कैसा था और उन्हें वह कैसे लगे।
सुप्रिया को याद आई शाहिद संग पहली मुलाकात
सुप्रिया पाठक ने 'फिल्मफेयर' के साथ बातचीत में नन्हें शाहिद से अपनी मुलाकात और बॉन्डिंग के बारे में बात की। सुप्रिया ने कहा- 'मैं शाहिद से तब मिली, जब वह छह साल का था। मैंने जब उसे पहली बार देखा, मेरे लए वह सबसे प्यारा बच्चा था, जिसे मैंने देखा। वह बहुत प्यारा बच्चा था। तभी उसका मुझसे बॉन्ड बन गया था। समय के साथ वो मजबूत होता चला गया। जब मैं उससे मिली, उसके अंदर मेरे लिए या मेरे अंदर उसके लिए कोई गलत भावना नहीं थी। पहली ही मुलाकात में हमारी अच्छी दोस्ती हो गई।'
शाहिद परिवार के सबसे अहम सदस्य- सुप्रिया पाठक
शाहिद कपूर की सना और रूहान (सुप्रिया-पंकज के बच्चे और शाहिद के सौतेले भाई-बहन) से रिश्ते के बारे में बात करते हुए सुप्रिया पाठक ने कहा- 'शाहिद उनका भाई है। वह उनके बड़े भाई हैं। परिवार के सबसे अहम सदस्य। वह परिवार के एंकर हैं। वह भाई-बहन हैं, इसलिए जब साथ होते हैं एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं। ये बहुत ही सामान्य सी बात है।' सुप्रिया पाठक आगे बताती हैं कि एक समय पर वह पंकज कपूर के लिए परेशानी बन गई थीं। उन्होंने इसकी वजह के बारे में बात करते हुए कहा- 'क्योंकि मैं एक्टर हूं, इसलिए अपने पति के लिए परेशानी बन गई। क्योंकि वह काम कर रहे थे, लेकिन मैं नहीं। मुझे भी यही लग रहा था कि उन्हें अभी भी काम मिल रहा है और मैं घर पर बैठी हूं। लेकिन, ये फैसला मेरा था। पंकज हमेशा कहते थे- तुम रोती रहती हो।'
मीरा राजपूत को बताया शानदार कुक
सुप्रिया पाठक ने बताया कि उनका परिवार एक नॉर्मल परिवार है और शाहिद और उनके बच्चों की बॉन्डिंग किन्हीं दूसरे भाई-बहनों जैसी ही है। इसी दौरान उन्होंने शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की भी जमकर तारीफ की और उनकी कुकिंग स्किल की तारीफों के पुल बांधे। मीरा के बारे में बात करते हुए सुप्रिया पाठक ने कहा- 'वह बहुत शानदार कुक हैं। वह बहुत अच्छे अप्पम, स्टू और खाओ सोई बनाती हैं। मैंने उनके हाथ का खाना खाया है। लेकिन, दुख की बात ये है कि मुझे नहीं पता कि कैसे फोटोज क्लिक करनी हैं, क्योंकि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो मैं लोगों के साथ इसे शेयर नहीं कर पाई। लेकिन, वह बहुत अच्छा खाना बनाती हैं।'