बॉलीवुड के अभिनेता वरुण धवन और विक्की कौशल ने शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को अपने नए जिम वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के लिए गुरु रंधावा के हिट गाने 'परफेक्ट' पर लिप-सिंक करते हुए नजर आए। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में उनकी एनर्जी ने फैंस का दिल जीत लिया है और यह वर्कआउट सेशन काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वरुण और विक्की वर्कआउट करते हुए पंजाबी ब्रोमांस और देसी स्वैग का बेहतरीन मेल दिखा रहे हैं, साथ ही अपनी पंजाबी जड़ों को भी जाहिर कर रहे हैं।
वरुण ने पोस्ट किया वीडियो
वरुण धवन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल के साथ यह वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पंजाबी मुंडे = परफेक्ट।' वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों की दोस्ती और केमिस्ट्री की खूब तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट किया, 'घर में पंजाबी!' जबकि दूसरे ने लिखा, 'V + V = परफेक्ट।' अब तक इस वीडियो को 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं।
यहां देखें वीडियो
धड़ाधड़ देखा जा रहा वीडियो
गाने 'परफेक्ट' को 18 सितंबर को रिलीज़ किया गया था, जो पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है। यूट्यूब पर इस गाने के आधिकारिक वीडियो को 25 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वरुण और विक्की के इस गाने पर सहज और जोशीले अंदाज में थिरकने ने इसकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है। शशांक खेतान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन के अलावा जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।
कब रिलीज होगी वरुण की फिल्म
यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर-1' के साथ टक्कर लेगी। फिल्म का निर्माण शशांक खेतान, करण जौहर, हीरू जौहर और अदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है।
ये भी पढ़ें: कभी खाने के लिए तरसता था एक्टर, लोग कहते थे पनौती, फिर बना सुपरस्टार, आज है तीन बंगले का है मालिक
4 साल की बच्ची ने तोड़ा कमल हासन का 65 साल पुराना रिकॉर्ड, अब सुपरस्टार भी हुए इनके आगे नतमस्तक