Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बाहुबली' की सफलता के बाद देवसेना ने क्यों नहीं की पैन इंडिया फिल्म, बताई ब्रेक लेने की वजह

'बाहुबली' की सफलता के बाद देवसेना ने क्यों नहीं की पैन इंडिया फिल्म, बताई ब्रेक लेने की वजह

अनुष्का शेट्टी ने 'बाहुबली' की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्मों से ब्रेक क्यों लिया था। इस बारे में एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले खुलासे करते हुए कहा था कि वह वक्त के अनुसार अपने फैसले करती हैं। 2005 में तेलुगु फिल्म 'सुपर' डेब्यू करने के बाद अनुष्का को स्टारडम मिलने लगा।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 07, 2024 18:45 IST, Updated : Nov 07, 2024 18:45 IST
Anushka Shetty- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अनुष्का शेट्टी

तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा की फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी अनुष्का शेट्टी हमेशा अपने अलग-अलग किरदारों की वजह से चर्चा में रहती हैं। कुछ समय से एक्ट्रे्स अपनी अपकमिंग फिल्म 'घाटी' को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में रही हैं, जिसका खौफनाक टीजर आज रिलीज हो चुका है। फिल्म की पहली झलक आज उनके जन्मदिन पर सामने आई है। अब बाहुबली की 'देवसेना', 'घाटी' की रानी बन तहलका मचाते नजर आने वाली है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर प्रभास के साथ पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली' के बाद उन्होंने ब्रेक क्यों लिया था।

बाहुबली के बाद क्यों नहीं कि पैन इंडिया फिल्म

अनुष्का शेट्टी ने खुलासा किया था कि 'बाहुबली' की धमाकेदार सफलता के बाद उन्होंने पैन-इंडिया फिल्में नहीं करने का फैसला क्यों किया। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में, अनुष्का ने कहा कि उन्होंने एसएस राजामौली निर्देशित 'भागमथी' की शूटिंग पूरी करने के तुरंत बाद शूटिंग शुरू कर दी थी। आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'बाहुबली खत्म करने के बाद, भागमथी में बहुत बिजी थी और फिर मैं कुछ समय के लिए छुट्टी लेना चाहती थी। यह मेरा फैसला था क्योंकि मुझे थोड़ा ब्रेक चाहिए था। मुझे उस समय सबसे ज्यादा जरूरत ब्रेक की थी। उस समय, मुझे ऐसा करने का मन इसलिए हुआ ताकि मैं अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए अच्छे से काम कर सकूं। मुझे पता है कि यह बात आपको अजीब लग सकती है।'

अनुष्का शेट्टी का कमबैक

अनुष्का शेट्टी ने कहा कि उन्हें अभिनय से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का मन था और उन्होंने उस समय कोई स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी। हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि अगर कुछ धमाकेदार आता तो वह उसे जरूर करतीं। प्रभास अभिनीत इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने बाहुबली की पत्नी देवसेना की भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय को देशभर के दर्शकों ने खूब सराहा गया। 'बाहुबली' की सफलता के बाद अनुष्का ने 'भागमथी' और 'निशब्दम' जैसी फिल्मों में काम किया। 2020 के बाद, वह कुछ समय के लिए ब्रेक पर चली गईं और तीन साल बाद 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' के साथ वापस लौटीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement