Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'गुड न्यूज' का नया गाना 'माना दिल' हुआ रिलीज, टूटे दिल के लिए है अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा का ये गाना

'गुड न्यूज' का नया गाना 'माना दिल' हुआ रिलीज, टूटे दिल के लिए है अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा का ये गाना

'गुड न्यूज' 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है। इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 09, 2019 07:53 pm IST, Updated : Dec 09, 2019 10:08 pm IST
Good Newwz New Song Maana Dil- India TV Hindi
'गुड न्यूज' के नए गाने 'माना दिल' में अक्षय और करीना

Good Newwz New Song Maana Dil: अपकमिंग मूवी 'गुड न्यूज' का नया गाना 'माना दिल' रिलीज हो गया है। इसे अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ पर फिल्माया गया है, जिनके टूटे दिल देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी। 

इस गाने को फेमस सिंगर बी प्राक ने आवाज दी है, जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची का है। गाने के लिरिक्स रश्मि विराग ने लिखे हैं। 

सुष्मिता सेन 10 साल बाद फिल्मों में करेंगी वापसी, सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी

'माना दिल' गाने में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार और करीना कपूर की गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर लड़ाई हो रही है। अक्षय बता रहे हैं कि उन्हें इस बच्चे से कोई जुड़ाव नहीं है। दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ का भी कुछ ऐसा ही हाल है। 

बता दें कि इससे पहले फिल्म का गाना 'चंडीगढ़ में' रिलीज हो चुका है। ये एक पार्टी सॉन्ग है, जिसे हार्डी संधू और बादशाह ने आवाज दी है, जबकि तनिष्क बागची ने गाना कंपोज किया है। 

'गुड न्यूज' 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है। इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है, जबकि हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Music से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement