Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'पंचायत' के बाद अब इस नई वेब सीरीज का दिखा दबदबा, ओटीटी पर लोगों की बन गई पहली पसंद

'पंचायत' के बाद अब इस नई वेब सीरीज का दिखा दबदबा, ओटीटी पर लोगों की बन गई पहली पसंद

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक नई वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसे लोगों से सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। इस सीरीज की तुलना जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की 'पंचायत' से हो रही है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 10, 2025 08:33 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 09:02 pm IST
panchayat Web Series- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पंचायत के बाद इस सीरीज का दिखा दबदबा

ओटीटी पर वेब शोज के अलावा लोगों के बीच सीरीज देखना का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आए दिन क्राइम-थ्रिलर, सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर हॉरर और कॉमेडी कंटेंट पर बेस्ड सीरीज रिलीज होती है, जिसमें से कुछ लोगों की फेवरेट बन जाती है तो वहीं कुछ की कहानी इतनी बोरिंग होती है कि वह ओटीटी की महा बकवास सीरीज कहलाती है। अगर आप ओटीटी पर कुछ नया देखने चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज लेकर आए है, जिसे आप भी बिना बोर हुए हजार बार देख सकते हैं। जी हां, आज हम 'पंचायत' से भी बेहतरीन सीरीज लेकर आए हैं जो रिलीज होते ही लोगों की पहली पसंद बन गई है।

पंचायत नहीं, अब ये सीरीज बनी दर्शकों की फेवरेट

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक नई वेब सीरीज 'दुपहिया' रिलीज हुई है। इसकी कहानी एक गांव की है जो 24 साल से 'क्राइम फ्री' गांव बना हुआ है और ये रिकॉर्ड 25वें साल टूट जाता है। दरअसल, 'दुपहिया' में एक रात गांव में दुपहिया गाड़ी चोरी हो जाती है, जिससे हड़कंप मच जाता है। गांव में हलचल इसलिए मच जाती है क्योंकि एक लड़की की शादी दुपहिया के चोरी होने से रुक जाती है। देसी कहानी में मेकर्स ने कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है, जिसकी वजह से लोग इसकी तुलना 'पंचायत' से कर रहे हैं। मेकर्स ने गांव-देहात की कहानी को कॉमेडी और ह्यूमर के तड़के के साथ लोगों के सामने बेहतरीन अंदाज में पेश किया है, जिसमें थोड़ी राजनीति भी शामिल है।

दुपहिया की शानदार कास्ट

अमेजन प्राइम पर 7 मार्च को कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'दुपहिया' रिलीज हुई है जो अब 4 दिन से ओटीटी पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। 9 एपिसोड की सीरीज 'दुपहिया' में रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, गजराज राव, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे शानदार कलाकार हैं। डायरेक्टर सोनम नायर ने सीरीज का सेटअप बहुत ही बेहतरीन तरीके से तैयार किया है। इतना ही नहीं हर किरदार का सीरीज में जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग देख आप भी उनकी तारीफ करने वाले हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement