Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. प्राइम वीडियो की वो बेहतरीन सीरीज, जिसके दूसरे पार्ट की ओटीटी पर गूंजेगी 'दहाड़', 37 साल की एक्ट्रेस का दिखेगा धाकड़ अंदाज

प्राइम वीडियो की वो बेहतरीन सीरीज, जिसके दूसरे पार्ट की ओटीटी पर गूंजेगी 'दहाड़', 37 साल की एक्ट्रेस का दिखेगा धाकड़ अंदाज

ओटीटी पर 2023 में आई वो एक्शन थ्रिलर सीरीज, जिसका अब दूसरा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। अपने दमदार एक्शन सीन को लेकर चर्चा में रहीं। ऐसे में ये थ्रिलर एक्शन के मामले में 'द फैमिली मैन' को भी टक्कर दे चुकी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 16, 2025 21:48 IST, Updated : May 16, 2025 21:48 IST
Dahaad 2
Image Source : INSTAGRAM दहाड़ के दूसरे सीजन का हुई ऐलान

'द फैमिली मैन', 'गन्स एंड गुलाब्स', 'सेक्रेड गेम्स' और 'मिर्जापुर' जैसी कई फिल्में और सीरीज आपने देखी होगी। लेकिन इसी तरह एक और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसने लोगों के दिलों-दिमाग में घर कर लिया था। प्राइम वीडियो पर इस क्राइम थ्रिलर की दहाड़ फिर सुनाई देने वाली है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और विजय वर्मा नजर आए थे। ये कलाकार एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस धांसू एक्शन थ्रिलर में 37 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस हाई-ऑक्टेन एक्शन करते नजर आने वाली है। जिस तरह से क्लाइमैक्स और इंटरवल के बिना सीरीज का मजा अधूरा होता है। उसी तरह एक्शन भी सीरीज का एक अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे ही बेहतरीन एक सीरीज अमेजन प्राइम पर भी मौजूद है, जिसका दो साल बाद दूसरा सीजन दस्तक देने वाला है। इस सीरीज की खास बात यह है कि इसकी कहानी आपको एक मिनट भी बोर नहीं करेगी। दूसरे सीजन के पहले इसका पहला पार्ट देखना मिस न करें।

दहाड़ का दूसरा सीजन

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशखबरी शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि दहाड़ 2 पर काम चल रहा है और टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। प्राइम वीडियो इस शो को बड़े पैमाने पर बना रही क्योंकि पहला सीजन ओटीटी पर हिट साबित हुआ।' अब, गुलशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर की पुष्टि की है। सोनाक्षी ने एक नोट भी पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, 'आखिरकार!!! उस वर्दी में वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती।' साथ ही निर्माता रीमा कागती, जोया अख्तर और प्राइम वीडियो को टैग किया। गुलशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अब... मैंने वह वर्दी कहां रखी थी।'

Dahaad 2

Image Source : INSTAGRAM
दहाड़ का दूसरा सीजन

दहाड़ के बारे में

जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है इस सीरीज में जहां दो पुलिस वाले (सोनाक्षी और गुलशन द्वारा अभिनीत) 27 लापता महिलाओं के रहस्य को उजागर करने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं। रीमा और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित, 'दहाड़' बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय स्ट्रीमिंग सीरीज है, जहां इसने बर्लिनले सीरीज अवार्ड के लिए प्रतिस्पर्धा की। इसमें विजय वर्मा और सोहम शाह भी हैं। 12 मई, 2023 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाला यह शो मोहन कुमार की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है जिसे साइनाइड मोहन के नाम से भी जाना जाता है जो एक सीरियल किलर था, जिसने 20 महिलाओं को शादी के जाल में फंसाया और उनकी हत्या कर दी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement