तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। दोनों ही फिल्म 'धड़क 2' में एक साथ नजर आएंगे, जो अगले दो दिनों में रिलीज होने जा रही है। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। यह फिल्म एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसमें दो लोग अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं और अपने रिश्ते को समाज की दकियानूसी सोच और भेदभाव से बचाते हुए आगे ले जाने की कोशिश करते हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। दर्शकों में इसे लेकर इतनी उत्सुकता है कि माना जा रहा है कि यह फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा की हालिया चर्चित फिल्म 'सैयारा' को भी टक्कर दे सकती है।
धड़क 2 की असली प्रेरणा क्या है?
बहुत कम लोग जानते हैं कि 'धड़क 2' एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 2018 में आई प्रशंसित तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमल बी.ए. बी.एल.' पर आधारित है। उस फिल्म को आलोचकों ने काफी सराहा था और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। इसे तमिल की क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है और इसे IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली है, जो इसे और भी ज्यादा देखने लायक फिल्म यानी मस्ट वॉच फिल्म की श्रेणी में शामिल करती है। 'परियेरुम पेरुमल' एक दलित छात्र की कहानी है, जो लॉ कॉलेज में एडमिशन लेता है और वहां ऊंची जाति के छात्रों से भेदभाव और उत्पीड़न का शिकार होता है। जब उसे एक ऊंची जाति की लड़की से प्यार हो जाता है तो उसका जीवन और भी मुश्किल हो जाता है।
'परियेरुम पेरुमल' कहां देख सकते हैं?
अगर आप 'धड़क 2' देखने से पहले इसका मूल वर्जन देखना चाहते हैं तो 'परियेरुम पेरुमल' को झट से देख डालें। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। यह फिल्म तमिल भाषा में है लेकिन इसके साथ हिंदी और अंग्रेजी में सबटाइटल्स मिलते हैं। यदि आपके पास प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो यह फिल्म YouTube पर भी उपलब्ध है, जहां आप इसे किराए पर लेकर देख सकते हैं।
'धड़क 2' की कहानी क्या है?
'धड़क 2' भी जातिगत भेदभाव पर आधारित एक सामाजिक प्रेम कहानी है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं, जिसे आरक्षण कोटे के तहत कॉलेज में दाखिला मिला है। वहां उसे बार-बार जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ता है। वहीं तृप्ति डिमरी एक पढ़ी-लिखी, शहरी सोच वाली लड़की बनी हैं जो समाज के इन पुराने ढांचों को नहीं मानती और जातिवाद के खिलाफ खड़ी रहती है। दोनों के बीच प्रेम पनपता है, लेकिन समाज की दीवारें उनके रिश्ते को चुनौती देती हैं।
'धड़क 2' क्या छोड़ पाएगी वो असर?
जहां पहली 'धड़क' एक हल्की-फुल्की प्रेम कहानी थी, वहीं 'धड़क 2' में सामाजिक मुद्दों की गहराई है। यह फिल्म न सिर्फ एक लव स्टोरी है, बल्कि यह जातिगत भेदभाव, सामाजिक समानता और व्यक्तिगत आजादी जैसे गंभीर मुद्दों को भी उठाती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या तृप्ति और सिद्धांत की यह नई जोड़ी दर्शकों के दिलों की ‘धड़क’ बन पाएगी।