सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती हैं। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सच में दिल छू जाती हैं। आज हम ऐसी ही एक हिंदी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसने अपनी दमदार कहानी और हैरान कर देने वाले अंत से सबका ध्यान खींचा। यह फिल्म जुलाई 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और तुरंत ही सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच खूब चर्चा में आ गई। अपनी कहानी और शानदार कलाकारों की वजह से इस फिल्म ने खास पहचान बनाई। इतने में ही दर्शक इसके दूसरे भाग की मांग करने लगे, जो आखिरकार 2024 में रिलीज भी हो गया।
कातिल की अनोखी कहानी
कहानी रानी और रिशु की है, जिनकी अरेंज मैरिज के बाद उनका रिश्ता ठीक नहीं चल पाता। उनकी जिंदगी में दूरियां और खटास बढ़ने लगती है। तभी रानी की जिंदगी में नील की एंट्री होती है, जो कहानी में कई बड़े ट्विस्ट लेकर आता है। रानी और रिशु दोनों इन बदलावों से परेशान हो जाते हैं और इससे निकलने का रास्ता ढूंढने लगते हैं। तभी एक मर्डर केस सामने आता है, जो सब कुछ और भी उलझा देता है। फिल्म 'हसीन दिलरुबा' देख कर हर कोई यही सोच में पड़ जाता है कि असली हत्यारा आखिर कौन है? फिल्म का अंत इतना बेहतरीन है कि दर्शक लंबे समय तक इस कहानी में फंसे रह जाते हैं।
धांसू कास्ट की सस्पेंस थ्रिलर कहानी
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे, आशीष वर्मा और अदिति चौहान जैसे शानदार सितारे हैं। फिल्म का निर्देशन विनील मैथ्यू ने किया है और इसकी कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है। 'हसीन दिलरुबा' को IMDb पर 10 में से 6.9 रेटिंग मिली है। वहीं, 'फिर आई हसीन दिलरुबा' लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और इस सिर्फ 5.8 रेटिंग मिली।
फिर आई हसीन दिलरुबा में नहीं था दम
रानी और रिशु अपने परेशान अतीत की जांच कर रही पुलिस से बचने के लिए देश छोड़कर भागने की कोशिश करते हैं। कोई विकल्प न होने पर रानी एक लड़के से प्यार का नाटक करती है और उसके जरिए खुद को बचाने की कोशिश करती है। लेकिन, कहानी के अंत में ऐसा मोड़ आता है कि सोच कर आपका दिमाग भी हिल जाएगा।
ये भी पढ़ें-
गाजा को लेकर राम गोपाल वर्मा का बयान वायरल, दिवाली से की तुलना, भड़के यूजर्स