Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'नच बलिए 9' के लिए आमिर खान ने बबीता फोगाट को यूं किया मोटिवेट, कहा- ज्यादा तकलीफ हो तो...

'नच बलिए 9' के लिए आमिर खान ने बबीता फोगाट को यूं किया मोटिवेट, कहा- ज्यादा तकलीफ हो तो...

'नच बलिए 9' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस डांस रिएलिटी शो में पहलवान बबीता फोगाट भी हिस्सा ले रही हैं। उनके साथ ब्वॉयफ्रेंड विवेक सुहाग भी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 23, 2019 05:54 pm IST, Updated : Jul 23, 2019 06:06 pm IST
Aamir Khan Wishes Babita Phogat- India TV Hindi
Aamir Khan Wishes Babita Phogat

मुंबई: रियल लाइफ 'दंगल गर्ल' बबीता फोगाट इन दिनों चर्चा में हैं। वह ब्वॉयफ्रेंड विवेक सुहाग के साथ डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' के डांस फ्लोर पर नजर आएंगी। ऐसे में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अलग अंदाज में बबिता और विवेक को बधाई दी है। 

पूरे देश को गर्व महसूस कराने वाली पहलवान बबीता फोगाट के लिए आमिर खान ने एक वीडियो में मैसेज दिया है। इसमें वह बबीता को 'नच बलिए 9' के लिए मजाकिया अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं।

आमिर खान वीडियो में कह रहे हैं, "बबीता जी, मैंने सुना है कि आप और विवेक नच बलिए डांस कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले रहे हैं। देखिए, आप जो भी काम उठाते हैं, उसमें बेस्ट ही करती हैं। मुझे पूरा यकीन है कि आप और विवेक हम सबको सपप्राइज करेंगी। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। अगर कुछ ज्यादा तकलीफ हो या आपके कॉम्पिटिटर्स आपसे आगे निकल जाएं तो तो आप 2-4 धोबी पछाड़ मार दीजिएगा... All the very best." 

बता दें कि साल 2016 में 'दंगल' फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था। यह फिल्म रियल लाइफ की कहानी पर बेस्ड थी, जिसमें दिखाया गया कि कैसे गांव की दो लड़कियों ने समाज की सोच बदलते हुए देश को गौरवान्वित कराया।   

स्टार प्लस पर 'नच बलिए 9' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। सलमान खान ने शो को प्रोड्यूस किया है और मनीष पॉल इसे होस्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस रवीना टंडन और कोरियोग्राफर अहमद खान शो के जज हैं। 

इस रिएलिटी शो में श्रद्धा आर्य-आलम सिंह, उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा, विंदु दारा सिंह-डायना उमरोवा, प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, अनिता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, एली गोनी-नताशा स्टैनकोविक, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के, सौरभ जैन-रिद्धिमा जैन, फैसल खान-मुस्कान कटारिया और रोशेल राव-कीथ सिकेरा पार्टिसिपेट कर रहे हैं। 

Also Read:

अमिताभ बच्चन Twitter पर देते हैं ऐसे मूलमंत्र, जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी!

अगस्त में रिलीज होंगी ये खास फिल्में, अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम के बीच होगी दिलचस्प भिड़ंत

#MeToo में नाम आने के बाद फिर से TV पर नजर आएंगे अनु मलिक, इस शो का बनेंगे हिस्सा!

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement