Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. तापसी पन्नू ने याद किया कितना असहज हो जाता था जब पापा के साथ TV देखते वक़्त आ जाता था कोई बोल्ड सीन

तापसी पन्नू ने याद किया कितना असहज हो जाता था जब पापा के साथ TV देखते वक़्त आ जाता था कोई बोल्ड सीन

फिल्म "हसीं दिलरुबा" 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का सभी दर्शक बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है।  

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 01, 2021 09:08 pm IST, Updated : Jul 01, 2021 09:08 pm IST
Haseen Dillruba- India TV Hindi
Image Source : GOGGLE Haseen Dillruba

फिल्म "हसीं दिलरुबा" 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का सभी दर्शक बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है।  फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज होते ही तापसी का बोल्‍ड अंदाज सुर्ख‍ियों में आ गया है। फिल्म का ट्रेलर मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर है और लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस फिल्म की बात करे तो इसमें तापसी पन्नू के अलावा विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे मुख्य किरदार में नजर आ रहें हैं। हसीन दिलरूबा' को विनिल मैथ्‍यू  द्वारा डायरेक्‍ट किया है, जबकि कहानी कनिका ढ‍िल्‍लन द्वारा लिखी गई है।

फिल्‍म में तापसी ने विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे  के साथ इंटिमेट सीन भी दिए हैं।  फिल्म में कुछ दृश्यों  में एडवेंचर सीन से लेकर बोल्ड सीन तक है। आज कल फिल्मों में बोल्ड सीन होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब घर में किसी बड़े के साथ इस बोल्ड सीन को देखने की बारी आती है तो घर की युवा पीढ़ी थोड़ी हिचकिचाती है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी कुछ ऐसे ही हालातों का सामना करना पड़ा है।

फिल्म के तीनो ही स्टार कास्ट इस समय इसके प्रमोशन में बिजी है। प्रमोशन के दौरान ही इनकी निजी जिंदगी से जुड़े हुए कई खुलासे हो रहे है। तापसी ने इस फिल्म के इंटिमेट सीन के बारे में बात करते हुए बताया की विक्रांत और हर्षवर्धन इस सीन के दौरान बहुत ही नर्वस फील कर रहे थे। ऐसे में तापसी को फिल्म के डायरेक्टर से इसकी शिकायत करनी पड़ी जिसके बाद बाद दोनों नार्मल हुए और  फिर शूट को कम्पलीट किया गया।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान "हसीं दिलरुबा"के  तीनो  स्टार कास्ट से एक सवाल पूछा गया, "कभी ऐसा हुआ की आप कुछ बोल्ड या एडल्ट कंटेंट देख रहे हो और कोई फैमिली मेम्बर आ जाए" ।  ऐसे में तापसी पन्नू ने बताया की ऐसा कभी उनके साथ कुछ हुआ तो नहीं है लेकिन जब कभी फिल्म देखते देखते अचानक कोई ऐसा सीन आ जाता है तो बड़ी ही अजीब स्थति बन जाती है।

तापसी ने इसके बारे में आगे बात करते हुए बताया की, ‘डैड ज्यादातर इंग्लिश फिल्में देखते थे। हमारे यहां एक ही टीवी था, अगर डैड कुछ देखना शुरू कर दें तो हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं होता था उनके साथ वही देखने के अलावा। हम बाहर फिल्में देखने नहीं जाते थे। फिल्म में लव मेकिंग सीन और किसी प्रकार का बोल्ड सीन आना आम बात है लेकिन यह बहुत अजीब हो जाता है जब यह आपकी बेटियां बगल में हो, हम दोनों वहाँ बैठे थे, और यह लगभग ऐसा था जैसे हम सभी को पसीना आ रहा था, और यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि कौन क्या करे।"

तापसी के पास लूप लपेटा, दोबारा, रश्मि रॉकेट और शाभाश मिठू जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement