Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'अलौकिक, अद्भुत...' सनातनी रंग में रंगी 'अनुपमा', पति और बेटे संग संगम में लगाई डुबकी

'अलौकिक, अद्भुत...' सनातनी रंग में रंगी 'अनुपमा', पति और बेटे संग संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। आम लोग ही नहीं, बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, नेता-मंत्री और बिजनेसमैन भी आस्था की डुबकी लगाने संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस लिस्ट में टीवी की अनुपमा, रुपाली गांगुली का नाम भी शामिल हो गया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 16, 2025 01:54 pm IST, Updated : Feb 16, 2025 01:54 pm IST
rupali ganguly- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रुपाली गांगुली ने गंगा में लगाई डुबकी

महाकुंभ के चलते इन दिनों प्रयागराज में हर रोज लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। क्या राजनीति जगत के दिग्गज, क्या बड़े-बड़े उद्योगपति और क्या कलाकार, सभी क्षेत्रों के दिग्गजों का महाकंभ में जमावड़ा लग रहा है। विक्की कौशल, अनुपम खेर, ईशा गुप्ता से लेकर सोनल चौहान तक, जाने कितने ही सेलिब्रिटी अब तक संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। अब टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी महाकुंभ में पावन स्नान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

संगम नगरी पहुंचीं रुपाली गांगुली

टीवी की 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली आस्था और आध्यात्म से जुड़े कार्यों में कभी पीछे नहीं रहतीं। ऐसे में वह महाकुंभ ना पहुंचतीं, ऐसा कैसे हो सकता है। रुपाली अपने पति और बेटे संग संगम नगरी पहुंचीं, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रयागराज यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज में उन्हें संगम में डुबकी लगाते और गंगा मैया की पूजा-आराधना करते देखा जा सकता है।

रुपाली ने पति-बेटे संग की नाव की सवारी

फोटोज में रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान भी दिखाई दी। सोशल मीडिया पर रुपाली की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने नाव की भी सवारी की। इन फोटोज को अभिनेत्री के पति अश्विन वर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'परिवार के साथ इसका अनुभव करके बहुत ही गौरवान्वित महसूस हो रहा है।'

रुपाली गांगुली का पोस्ट

वहीं रुपाली गांगुली ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा - 'अलौकिक, अविस्मरणीय, अद्भुत, सनातन, गंगा मैया, महाकुंभ, शाही स्नान। अपने परिवार के साथ इसका अनुभव करके बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है। हम इतने मंत्रमुग्ध थे कि हम रात के दौरान पारंपरिक तस्वीरें लेना भूल गए... ये स्क्रीन पकड़ती हैं...आस्था, लोग, धर्म, शक्ति, सर्वव्यापी और जबरदस्त दिव्यता। हर हर गंगे। हर हर महादेव।' रुपाली गांगुली की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement