Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18 Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर अब इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म, टूटा विनर बनने का सपना

Bigg Boss 18 Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर अब इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म, टूटा विनर बनने का सपना

बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है और शो को इसेक टॉप 4 फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं। ईशा सिंह के बाद अब शो से जो सदस्य बाहर हुआ है, उनका नाम चुम दरांग है। अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल औऱ करणवीर बिग बॉस 18 के टॉप 4 फाइनलिस्ट बन गए हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 19, 2025 22:50 IST, Updated : Jan 19, 2025 22:50 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM चुम दरांग बिग बॉस 18 फिनाले रेस से हुईं बाहर

बिग बॉस 18 के फिनाले की शुरुआत हो गई है, ऐसे में हर किसी की नजर शो के विनर पर टिकी है। हर कोई ये जानने को बेताब है कि विनर कौन बनेगा। हालांकि, अब भी विनर के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। फैंस भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए वोट कर चुके हैं। कुछ ही देर में होस्ट सलमान खान हाथ उठाकर इस सीजन के विजेता के नाम का ऐलान करेंगे और चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख का ईनाम देंगे।

बिग बॉस 18 के फिनाले रेस से बाहर हुईं चुम

लेकिन, फिनाले से पहले एक के बाद एक शॉकिंग एविक्शन हो रहे हैं। पहले तो शो से ईशा सिंह टॉप 6 में आकर आउट हो गईं और अब शो से एक और कंटेस्टेंट आउट हो गई हैं। ईशा सिंह के बाद अब चुम दरांग का भी विनर बनने का सपना टूट गया है।

चुम दरांग ने खूब लूटी वाहवाही

बिग बॉस 18 में चुम दरंग की जर्नी की बात करें तो ये किसी रोलरकोस्टर राइड जैसी रही। बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान चुम के झगड़े, ड्रामा, रोमांस सारे रंग देखने को मिले और लेकर कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। अविनाश मिश्रा और श्रुतिका अर्जुन संग उनकी लड़ाई से लेकर करणवीर मेहरा संग प्यार मोहब्बत तक के चलते चुम चर्चा में बनी रहीं।

शिल्पा शिरोडकर संग दोस्ती के भी रहे चर्चे

दर्शकों ने चुम के हर रंग को काफी ज्यादा पसंद किया। शिल्पा शिरोडकर के साथ चुम के बॉन्ड को भी काफी पसंद किया गया। अगर आप बिग बॉस 18 का फिनाले देखना चाहते हैं तो कलर्स टीवी के अलावा जियो सिनेमा पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement