Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'तुमने बताया नहीं तलाक लेने वाली हो?' दीपिका कक्कड़ से शोएब ने किया सवाल, बोले- परिवार को खुद बताऊंगा

'तुमने बताया नहीं तलाक लेने वाली हो?' दीपिका कक्कड़ से शोएब ने किया सवाल, बोले- परिवार को खुद बताऊंगा

टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। दीपिका इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर छाई हुई हैं। उनके पति शोएब इब्राहिम ने अब इन अफवाहों पर बात की और बताया कि क्या वो सच में अलग हो रहे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 04, 2025 01:54 pm IST, Updated : Mar 04, 2025 04:40 pm IST
Dipika Kakar, Shoaib Ibrahim- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दीपिका कक्कड़, रुहान और शोएब इब्राहिम।

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ सबसे पसंदीदा टेलीविजन कपल्स में से एक हैं। दोनों के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं है। मजबूत रिश्ते और प्यारी केमिस्ट्री दोनों के बीच अक्सर व्लॉग्स में देखने को मिलते हैं। हाल में ही खबरें आई थीं कि अब दोनों अलग हो रहे हैं और दीपिका अपने पति शोएब से अलग होना चाहती हैं। अब इस पूरे मामले पर शोएब इब्राहिम ने खुलकर बात की और हल्के-फुल्के अंदाज में अपना और परिवार का पक्ष रखा है। उन्होंने साफ तौर पर दीपिका से सवाल किया कि क्या वो तलाक ले रही हैं। साथी ही ये भी कहा कि वो इस बारे में खुद बताना चाहते हैं। ये सारी बातें एक व्लॉग में ही देखने को मिली हैं और इसी के साथ ही तलाक की अफवाहों का मामला भी साफ हो गया है। 

शोएब ने कहीं ये बातें

शोएब वीडियो में कहते नजर आते हैं कि तुमने बताया नहीं कि तलाक लेने वाली हो? इसी कड़ी में शोएब आगे कहते हैं कि तुमने बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है और वो हमारी है। दीपिका ने भी रीएक्ट किया और कहा कि मैं क्यों बताऊं तुमको मैं चुपचाप ये सब करती हूं। आगे शोएब कहते हैं कि फाइनली दीपिका ने ये फैसला लिया है कि वो मुझसे अलग हो रही है। ये ब्रेकिंग न्यूज अब मैं सबको घर पर देने वाला हूं। इसके अलावा भी शोएब कहते है कि क्यों दीपिका अभी रमजान का महीना है, कम से कम ये तो पूरा साथ निकाल लेते हैं। इस पाक महीने में अलग नहीं होते। इस पर दीपिका हंस पड़ती हैं।

शोएब ने बताई सच्चाई

मुस्कान के साथ शोएब ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'एक और टीवी कपल अलग होने वाला है', जबकि दीपिका उनके बगल में खड़ी थीं, जो खाना बनाने में व्यस्त थीं। उन्होंने कई न्यूज रिपोर्ट्स दिखाईं, जिनमें दावा किया गया था कि दीपिका ने अपने नाम से उनका सरनेम हटा दिया है, जिससे उनके अलग होने की झूठी अटकलें लगाई जा रही हैं। शोएब ने इन खबरों का खुलासा करने से पहले ‘बड़ी खबर’ के इर्द-गिर्द सस्पेंस पैदा कर दिया, जिससे उनका पूरा परिवार हंस पड़ा। उन्होंने मजाक में कहा, 'शुरू में, मैं ऐसी खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं देता था, लेकिन जब लोग इसे पोस्ट कर रहे हैं तो चलिए इसे ‘ब्रेकिंग न्यूज’ भी बना देते हैं। मैं भी बोलूंगा, दीपिका ने मुझे धोखा दिया।' शोएब के लिए यह वीडियो बेबुनियाद अफवाहों को खारिज करने और यह दिखाने का एक मजेदार तरीका था कि उनका रिश्ता पहले की तरह ही मजबूत है। शोएब ने आगे कहा, 'कुछ भी न्यूज मत बनाइए।'

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

बता दें, शोएब और दीपिका की प्रेम कहानी 'ससुराल सिमर का' के सेट पर शुरू हुई, जहां वे पहली बार मिले और प्यार में पड़ गए। कई सालों की डेटिंग के बाद, उन्होंने 2018 में शोएब से भोपाल में शादी कर ली। दोनों ने साथ मिलकर घर भी खरीदा और अब दोनों प्यारे से बेटे रूहान के पेरेंट्स बन गए हैं। बेटे का जन्म बीते साल ही हुआ। बीते दिनो दीपिका 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही थीं, जिसे उन्होंने अब छोड़ दिया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement