टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी अपनी दमदार एक्टिंग और धाकड़ फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। टीवी के साथ ओटीटी पर भी एक्शन कर चुके हैं। हाल ही में गुरमीत अपनी पत्नी के साथ मुंबई में एक ईवेंट में पहुंचे थे। यहां स्टेज पर ही गुरमीत ने अपनी पत्नी के पैर छू लिए। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई में गुरमीत अपनी पत्नी के साथ शो पति पत्नी और पंगा के प्रमोशन में पहुंचे थे। यहां प्रमोशन के दौरान ही गुरमीत झुके और अपनी पत्नी के पैर छूते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कलर्स टीवी पर जल्द ही एक रियालिटी शो आने वाला है जिसका नाम है पति पत्नी और पंगा। इस शो में टीवी की दुनिया समेत कुछ और कपल्स को कास्ट किया गया है। जिसमें यहां कपल्स अपनी बॉन्डिंग का सबूत देते हुए टास्क पूरे करेंगे। इस शो में गुरमीत चौधरी भी अपनी पत्नी देबिना बोनर्जी के साथ हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को इस शो के लॉन्चिंग ईवेंट में पहुंचे गुरमीत ने स्टेज पर ही देबिना के पैर छू लिए। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये रियालिटी शो लॉफ्टर शेफ्स की जगह लेगा। इस शो में स्वरा भास्कर भी अपने पति फहाद अहमद के साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही हिना खान अपने पति रॉकी जैसवाल, रूबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ दिखेंगी। सुदेश लहरी भी इस शो में अपनी पत्नी ममता लेहरी के साथ नजर आने वाले हैं। बालिका वधु फेम एक्ट्रेस अविका गौर भी इस शो में अपने होने वाले पति मिलिंद चंदवानी के साथ दिखेंगी। गीता फोगाट भी यहां अपने पति पवन कुमार के साथ नजर आने वाली हैं।
टीवी की दुनिया के स्टार हैं गुरमीत
बता दें कि गुरमीत चौधरी टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर हैं और अब तक दर्जनों सीरियल्स में काम कर चुके हैं। साल 2004 में आए सीरियल कुमकुम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गुरमीत को 2008 में आए सीरियल रामायण से काफी पहचान मिली थी। इस सीरियल में गुरमीत ने भगवान राम का किरदार छोटे पर्दे पर दिखाया था। इसके बाद गीत, सावधान इंडिया और खामोशियां जैसे कई सीरियल्स में दमदार किरदार निभाए हैं। गुरमीत ने टीवी के साथ ओटीटी सीरीज में भी काम किया है। बीते साल रिलीज हुई सीरीज 'ये काली काली आंखें' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें गुरमीत ने धांसू रोल प्ले किया था।