Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'गधे को बाप बनाना पड़ता है', तेजस्वी प्रकाश के बयान ने मचाई हलचल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का वीडियो वायरल

'गधे को बाप बनाना पड़ता है', तेजस्वी प्रकाश के बयान ने मचाई हलचल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का वीडियो वायरल

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में निक्की तंबोली ने तेजस्वी प्रकाश की डिश बनाने में मदद करने से मना कर दिया। इसके बाद तेजस्वी ने जो कहा वह सुन दर्शक हैरान है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 22, 2025 22:12 IST, Updated : Mar 22, 2025 22:12 IST
Tejasswi Prakash
Image Source : INSTAGRAM तेजस्वी प्रकाश के बयान ने मचाई हलचल

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ दर्शकों के बीच इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है, जिसमें सेलिब्रिटी अपनी कुकिंग स्किल्स ​​दिखा रहे हैं। जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे प्रतियोगिता भी कड़ी होती जा रही है। इन सबके बीच सेलिब्रिटी अक्सर एक-दूसरे के साथ मजाक करते दिखाई देते हैं और हाल ही के एक एपिसोड में, टीवी के पॉपुलर फ्रेंड निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश के बीच लड़ाई देखने को मिली। इस एपिसोड में चुनौती यह थी कि सेलिब्रिटी किचन में हर किसी को अपने साथी की डिश को तैयार करना है और उन्हें एक-दूसरे की मदद करनी है।

निक्की तंबोली ने उठाया मौके का फायदा

जब तेजस्वी प्रकाश ने निक्की तंबोली की डिश बनाने में मदद की तो उन्हें उस वक्त लगा कि सब आराम से हो जाएगा। तेजस्वी उसकी डिश में कुछ नया करना चाहती थी। इसलिए वह इसमें प्रॉन्स डालना चाहती थीं, लेकिन निक्की उन्हें प्रॉन्स देने से मना कर देती है। एक्ट्रेस बताया कि वह तंबोली से प्रॉन्स मांग रही थीं क्योंकि वह उसकी डिश को अच्छा बनाना चाहती थी और उन्हें सिर्फ दो प्रॉन्स चाहिए थे। निक्की ने यह कहते हुए मना कर दिया, 'अब यह मेरी डिश है; मैं आपकी मदद नहीं कर सकती।' इस मौके का फायदा उठाते हुए निक्की ने तेजस्वी से पूछा कि अगर वह अपने बर्तन में झींगा लेना चाहती है तो वह उसके बर्तन धो दे।

तेजस्वी प्रकाश के बयान ने मचाई हलचल

इससे पहले निक्की शिकायत कर रही थी कि उन्होंने कल मैनीक्योर करवाया था और उन्हें वन-पॉट चैलेंज की वजह से अपने बर्तन धोने पड़े जो उन्हें नहीं पसंद है। कोई विकल्प न होने पर तेजस्वी ने तुरंत हामी भर दी। वहीं अब तेजस्वी ने कहा, 'अपना काम निकालने के लिए गधे को बाप बनाना पड़ता है, क्या करें?'

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कंटेस्टेंट्स

रणवीर बरार, फराह खान और विकास खन्ना द्वारा होस्ट और जज किया जाने वाला सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, सोनीलिव पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे स्ट्रीम होता है। शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, उषा नाडकर्णी, फैसल शेख, राजीव अदतिया, अर्चना गौतम, निक्की तम्बोली और तेजस्वी प्रकाश शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement