Sunday, November 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. विवियन डीसेना-चाहत पांडे में छिड़ी जंग, चरित्र पर उठे सवाल, एक्टर ने कहा- 'एक इंसान के 5 बदलते चेहरे'

विवियन डीसेना-चाहत पांडे में छिड़ी जंग, चरित्र पर उठे सवाल, एक्टर ने कहा- 'एक इंसान के 5 बदलते चेहरे'

'बिग बॉस 18' के हालिया एपिसोड में, विवियन डीसेना ने लड़ाई-झगड़े के बीच चाहत पांडे के चरित्र पर उठे सवाल उठाते हुए उन्हें कहा कि उनके 5 चेहरे जो हर वक्त अपने मतलब के हिसाब से बदलता है। दोनों के बीच इस बात को लेकर खतरनाक लड़ाई होती है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published on: October 10, 2024 11:29 IST
Bigg Boss 18- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM विवियन-चाहत के बीच लगी आग

'बिग बॉस 18' के 9 अक्टूबर, के एपिसोड में घरवालों ने सुबह की शुरुआत बेड अरेंजमेंट को लेकर बहस करते हुए की। इसी बीच विवियन और चाहत के बीच भी खतरनाक लड़ाई भी देखने को मिली, जिसके बाद घर में सभी के बीच काफी हलचल रही। वहीं दोनों में सबसे पहले इस बात को लेकर विवाद देखा गया था कि बेडरूम में कौन सोएगा। क्योंकि विवियन ने चाहत से कहा कि वह बार-बार एक ही बात न करें। इसके बाद अभिनेता ने सभी के सामने किचन एरिया में ये कहते हुए दावा किया कि चाहत नकली है और अभी भी रोलप्ले कर रही है। एलिस के साथ बातचीत करते हुए विवियन ने कहा, 'रोलप्ले टीवी में अच्छा लगता है, रियलिटी शो में नहीं।'

विवियन ने चाहत को कहा फेक

इस बीच बिग बॉस सीजन 18 का पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसके दौरान हमने अभिनेता विवियन और अभिनेत्री चाहत को फिर से भिड़ते देखा। नॉमिनेशन के कारण गुस्से में विवियन ने कहा कि '5 चेहरे हैं इसके, कोई एक्शन बोल के चला गया, कट बोलना भूल गया। वक्त के साथ बदलते चेहरे लेकर घूम रही है।' ये बात सुनते ही घरवालों ने ताली बजाई और चाहत पांडे नम आंखों से वहां सभी को देखने लगी। शो में इस बात को लेकर दोनों में जबरदस्त बहस देखने को मिली।

बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग

'बिग बॉस 18' में सारा खान और शिल्पा शिरोडकर के बीच खाने के बंटवारे को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। खाने के बंटवारे को लेकर दोनों में इतनी कही सुनी हुई की बिग बॉस भी उन पर गुस्सा हो गए। सारा ने कहा, 'सांड की तरह खाते हैं', जिस पर शहजादा धामी ने रिएक्शन दिया। खाने का मुद्दा तब और बढ़ गया जब चाहत और शहजादा भी सारा के साथ शिल्पा की बहस में शामिल हो गए। हमने रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच तीखी बहस भी देखी, जिसमें रजत ने कहा, 'जाने से पहले भाई को तमीज सिखा के जाऊंगा।'

इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट

जिम सेशन के दौरान करणवीर ने शहजादा से बताया कि कैसे वह अपने पिता की मौत के वक्त रोए नहीं क्योंकि लोग उनसे कह रहे थे कि उन्हें मजबूत रहना है और परिवार का ख्याल रखना है। इस हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के नाम चाहत पांडे, गुणरत्न सदावर्ते, मुस्कान बामने, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement