Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. इस धमाकेदार वेब सीरीज का आने वाला है दूसरा सीजन, सस्पेंस-थ्रिलर के साथ ये होगा खास

इस धमाकेदार वेब सीरीज का आने वाला है दूसरा सीजन, सस्पेंस-थ्रिलर के साथ ये होगा खास

'अपहरण' वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसमें अरुणोदय, माही गिल और निधि सिंह समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 05, 2019 10:52 pm IST, Updated : Aug 05, 2019 10:57 pm IST
Apharan web series- India TV Hindi
Apharan web series

मुंबई: 'ऑल्ट बालाजी' ने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज पेश कर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। पिछले साल आई वेब सीरीज 'ऑल्ट बालाजी' को लोगों ने काफी पसंद किया। यही वजह है कि अब इसके दूसरे सीजन की तैयारी की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अपहरण' की सफलता के बाद मेकर्स अब इसके दूसरे सीजन पर विचार कर रहे हैं। स्क्रिप्ट लिखने का काम भी शुरू हो गया है। पुराने कलाकारों के साथ नए एक्टर्स की भी एंट्री होगी। इस बार भी सीरीज में सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा।

'अपहरण' की बात करें तो सीरीज में अरुणोदय सिंह ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था। जल्दी अमीर बनने और अपनी पत्नी को हर तरह का ऐशो आराम देने के लिए वह किडनैपिंग का प्लान बनाता है, लेकिन इसमें फंसता चला जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसे किडनैपिंग का केस सुलझाने की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। 

बिल्कुल अलग तरीके का कंटेट होने की वजह से दर्शक इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज में अरुणोदय के अलावा माही गिल, मोनिका चौधरी, निधि सिंह, वरुण बडोला और नेहा कौल समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

Also Read:

नेटफ्लिक्स सीरीज 'बेताल' की शूटिंग हुई पूरी, आहना ने शेयर की शाहरुख खान के साथ तस्वीर

पंकज त्रिपाठी ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- वेब सीरीज में नहीं ढूंढना चाहिए...

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Web Series से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement