बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल है कि वो उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं। वो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं। सेहत के मामले में तो वो युवा अभिनेताओं को भी मात दे देते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस को भी फिटनेस गोल के लिए मोटिवेट करती हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि खुद को स्वस्थ और सेहतमंद रखने के लिए वो जमकर मेहनत भी करते हैं।
सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी वर्कआउट की फोटोज शेयर कर फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
इस बार सलमान खान ने अपना जन्मदिन पनवेल स्थित फार्महाउस में करीबी दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया।
कोरोना वायरस की वजह से इस बार सलमान खान के बर्थडे पर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस के लिए नोटिस लगाया गया।
सलमान खान ने फैंस से अपील की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए उनके घर के बाहर भीड़ इकट्ठी न करें। इससे साफ जाहिर होता है कि सलमान अपने फैंस की सेहत की चिंता करते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपकमिंग मूवी 'अंतिम' की शूटिंग कर रहे हैं।
'अंतिम' के अलावा सलमान खान 'राधे' मूवी में भी नज़र आएंगे। सलमान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को तोहफा देते हुए बताया कि अगले साल ईद पर फिल्म जरूर रिलीज होगी।
संपादक की पसंद