-
Image Source : Instagram/@humarabajaj24
रियेलिटी शो बिग बॉस में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी भी देखते ही देखते चर्चा में आ जाती है। कुछ ऐसा ही इन दिनों टीवी एक्टर अभिषेक बजाज के साथ भी हो रहा है, जिन्हें लेकर हाल ही में इनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं।
-
Image Source : Insta/@humarabajaj24/@akankshajindal08
अभिषेक बजाज ने 8 साल पहले 2017 में आकांक्षा जिंदल से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और फिर दोनों ने सात साल डेटिंग के बाद गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक यॉट पर शादी की, लेकिन शादी के 3 साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए।
-
Image Source : Insta/@humarabajaj24/@akankshajindal08
लेकिन, अब अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने एक इंटरव्यू में एक्टर से अपने तलाक पर चर्चा की और दावा किया कि शादी के बाद भी अभिषेक के कई महिलाओं से संबंध थे, जिसके चलते दोनों अलग हो गए। उन्होंने कहा- 'उसका कई लड़कियों से अफेयर था। कई लोगों ने मुझसे बात की और उसकी असलियत दिखाई। उसकी इन्हीं हरकतों के चलते हमारा तलाक हुआ।'
-
Image Source : Insta/@humarabajaj24
हालांकि, अब तक एक्टर के फैंस को लग रहा था कि वह सिंगल हैं। उनकी शादी की भी कम ही लोगों को जानकारी थी, जिसके अभिषेक के फैंस के लिए ये काफी शॉकिंग है। दूसरी तरफ एक्टर ने भी बिग बॉस में रहते हुए अपने तलाक पर बात की और बताया कि कैसे इन सारी बातों से उनकी मेंटल हेल्थ प्रभावित होती है।
-
Image Source : Insta/@humarabajaj24
आकांक्षा के आरोपों का जवाब देते हुए एक्टर ने बयान जारी किया, जिसमें कहा - 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कुछ भी ऐसे लिखना पड़ेगा। मेरी टीम की सलाह के मुताबिक, मुझे लगता है कि ये मेरी सुरक्षा और मन की शांति के लिए जरूरी है। खासकर तब जब मैं बिग बॉस हाउस में हूं। मुझे नहीं लगा था कि मेरे अतीत को वर्तमान में घसीटा जाएगा। सिर्फ पॉपुलैरिटी के लिए मेरी इमेज खराब की जा रही है। मैंने ये उम्मीद नहीं की थी, मैंने उसे सच्चे दिल से प्यार किया था।'
-
Image Source : Insta/@jiohotstarreality
दूसरी तरफ बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज की खुद से 11 साल छोटी अशनूर कौर से नजदीकियों के काफी चर्चे हो रहे हैं। सिर्फ बिग बॉस हाउस में ही नहीं, बाहर भी दोनों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं, जिस पर लोगों का कहना है कि इनके बीच प्यार पनप रहा है।
-
Image Source : Insta/@jiohotstarreality
बता दें, अभिषेक बजाज 32 साल के हैं और वहीं अशनूर कौर अभी 21 साल की हैं और शो में अक्सर दोनों साथ नजर आते हैं। हालांकि, दोनों का कहना है कि दोनों अच्छे दोस्त हैं, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर इनके नाम के हैशटैग ट्रेंड करते रहते हैं।