Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 80s के 31 स्टार्स आए एक साथ, ग्रैंड सेलिब्रेशन में खूब जमा याराना, अतरंगी कपड़ों से नहीं हटेगी नजर

80s के 31 स्टार्स आए एक साथ, ग्रैंड सेलिब्रेशन में खूब जमा याराना, अतरंगी कपड़ों से नहीं हटेगी नजर

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Updated on: October 06, 2025 10:59 am IST
  • भारतीय सिनेमा के 80 के दशक के दिग्गज कलाकारों का एनुअल रीयूनियन समारोह एक बार फिर से सुर्खियों में है। चिरंजीवी, जैकी श्रॉफ, शोभना, रेवती, राम्या कृष्णन और वेंकटेश दग्गुबाती जैसे सितारों ने तीन साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर साथ मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया। हर साल लोगों को इस मिलन समारोह का इंतजार रहता था और इस बार चेन्नई स्थित अभिनेता-निर्देशक राजकुमार सेतुपति और श्रीप्रिया के घर आयोजित हुआ, जहां सितारों की महफिल ने बीते जमाने की खुशबू फिर से जगा दी। इस खास मौके की अब कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
    Image Source : @viralbhayani/Instagram
    भारतीय सिनेमा के 80 के दशक के दिग्गज कलाकारों का एनुअल रीयूनियन समारोह एक बार फिर से सुर्खियों में है। चिरंजीवी, जैकी श्रॉफ, शोभना, रेवती, राम्या कृष्णन और वेंकटेश दग्गुबाती जैसे सितारों ने तीन साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर साथ मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया। हर साल लोगों को इस मिलन समारोह का इंतजार रहता था और इस बार चेन्नई स्थित अभिनेता-निर्देशक राजकुमार सेतुपति और श्रीप्रिया के घर आयोजित हुआ, जहां सितारों की महफिल ने बीते जमाने की खुशबू फिर से जगा दी। इस खास मौके की अब कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
  • इस एनुअल रीयूनियन की शुरुआत लगभग एक दशक पहले हुई थी, जहां 80 के दशक में साथ काम कर चुके कलाकार हर साल एक बार इकट्ठा होकर पुराने दिनों को ताजा करते थे। हालांकि बीतें तीनों सालों में यह परंपरा टूट गई थी और लेकिन इस साल इसका आयोजन खास अंदाज में किया गया, जिसमें दक्षिण और हिंदी सिनेमा के 31 सितारे शामिल हुए। सभी ने एक साथ मिलकर खूब मस्ती की और अतरंगी कपड़ों में नजर आए। एनिमल प्रिंटेड कपड़ों में हर एक का लुक कमाल का था।
    Image Source : @viralbhayani/Instagram
    इस एनुअल रीयूनियन की शुरुआत लगभग एक दशक पहले हुई थी, जहां 80 के दशक में साथ काम कर चुके कलाकार हर साल एक बार इकट्ठा होकर पुराने दिनों को ताजा करते थे। हालांकि बीतें तीनों सालों में यह परंपरा टूट गई थी और लेकिन इस साल इसका आयोजन खास अंदाज में किया गया, जिसमें दक्षिण और हिंदी सिनेमा के 31 सितारे शामिल हुए। सभी ने एक साथ मिलकर खूब मस्ती की और अतरंगी कपड़ों में नजर आए। एनिमल प्रिंटेड कपड़ों में हर एक का लुक कमाल का था।
  • रविवार को सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस मिलन समारोह की कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में सभी सितारे मुस्कुराते हुए साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर एक भावुक कैप्शन भी लिखा, '80 के दशक के मेरे प्यारे दोस्तों के साथ हर मुलाकात यादों की गलियों में एक सैर होती है, जो हंसी, गर्मजोशी और उसी अटूट बंधन से भरी होती है जो हमने दशकों से साझा किया है। इतनी सारी खूबसूरत यादें, और फिर भी हर मुलाकात पहली मुलाकात जितनी ही ताजा लगती है।'
    Image Source : @viralbhayani/Instagram
    रविवार को सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस मिलन समारोह की कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में सभी सितारे मुस्कुराते हुए साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर एक भावुक कैप्शन भी लिखा, '80 के दशक के मेरे प्यारे दोस्तों के साथ हर मुलाकात यादों की गलियों में एक सैर होती है, जो हंसी, गर्मजोशी और उसी अटूट बंधन से भरी होती है जो हमने दशकों से साझा किया है। इतनी सारी खूबसूरत यादें, और फिर भी हर मुलाकात पहली मुलाकात जितनी ही ताजा लगती है।'
  • रेवती ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर समारोह की कुछ शानदार झलकियां साझा कीं, जिसमें कार्यक्रम की खूबसूरत सजावट के साथ-साथ सितारों की खुशी और उत्साह भी साफ झलक रहा था। उन्होंने लिखा, 'class of 80 still rocks एक शाम उन दोस्तों से मिलने की जिनसे हम शायद ही कभी मिलते हैं... जिनके साथ हमने काम किया है... इकलौता ग्रुप जो 12 सालों से मिल रहा है... लिसी, हसीनी, पूर्णिमा, राजकुमार और खुशबू का शुक्रिया, जो एक ऐसी शाम के लिए अथक प्रयास करते हैं जहां साथ रहना ही खुशी है... 80 के दशक की क्लास कमाल है!!!'
    Image Source : @viralbhayani/Instagram
    रेवती ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर समारोह की कुछ शानदार झलकियां साझा कीं, जिसमें कार्यक्रम की खूबसूरत सजावट के साथ-साथ सितारों की खुशी और उत्साह भी साफ झलक रहा था। उन्होंने लिखा, 'class of 80 still rocks एक शाम उन दोस्तों से मिलने की जिनसे हम शायद ही कभी मिलते हैं... जिनके साथ हमने काम किया है... इकलौता ग्रुप जो 12 सालों से मिल रहा है... लिसी, हसीनी, पूर्णिमा, राजकुमार और खुशबू का शुक्रिया, जो एक ऐसी शाम के लिए अथक प्रयास करते हैं जहां साथ रहना ही खुशी है... 80 के दशक की क्लास कमाल है!!!'
  • इस साल के आयोजन में चिरंजीवी, वेंकटेश, जैकी श्रॉफ, प्रभु, नरेश, सुरेश, जयराम, सरथकुमार, राम्या कृष्णन, शोभना, खुशबू, मीना सागर, राधा, जयसुधा, सुहासिनी, नादिया सहित तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बॉलीवुड से जुड़े कुल 31 कलाकारों ने हिस्सा लिया। पार्टी का आयोजन अभिनेत्री लिसी लक्ष्मी, पूर्णिमा भाग्यराज, खुशबू सुंदर और सुहासिनी मणिरत्नम ने मिलकर किया। ड्रेस कोड भी इस बार खास था, सभी बाघ और तेंदुए के प्रिंट वाले कपड़े में दिखे। सितारे इस थीम में सज-धज कर आए और 80 के दशक की फैशन शैली को फिर से जीवंत कर दिया।
    Image Source : @viralbhayani/Instagram
    इस साल के आयोजन में चिरंजीवी, वेंकटेश, जैकी श्रॉफ, प्रभु, नरेश, सुरेश, जयराम, सरथकुमार, राम्या कृष्णन, शोभना, खुशबू, मीना सागर, राधा, जयसुधा, सुहासिनी, नादिया सहित तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बॉलीवुड से जुड़े कुल 31 कलाकारों ने हिस्सा लिया। पार्टी का आयोजन अभिनेत्री लिसी लक्ष्मी, पूर्णिमा भाग्यराज, खुशबू सुंदर और सुहासिनी मणिरत्नम ने मिलकर किया। ड्रेस कोड भी इस बार खास था, सभी बाघ और तेंदुए के प्रिंट वाले कपड़े में दिखे। सितारे इस थीम में सज-धज कर आए और 80 के दशक की फैशन शैली को फिर से जीवंत कर दिया।
  • इस आयोजन को देखकर प्रशंसकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। किसी ने लिखा, 'वाह, इतने सारे बड़े सितारे एक ही फ्रेम में!' तो किसी ने कहा, 'रेवती, राम्या, जैकी और मोहन बाबू को एक साथ देखकर मुस्कान आ गई, ये हैं असली OGs!' गौरतलब है कि 2022 में आखिरी बार यह पुनर्मिलन जैकी श्रॉफ के मुंबई स्थित घर पर हुआ था। उस समय भी सितारों की चमक-दमक और उनकी दोस्ती ने सभी को प्रभावित किया था।
    Image Source : @viralbhayani/Instagram
    इस आयोजन को देखकर प्रशंसकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। किसी ने लिखा, 'वाह, इतने सारे बड़े सितारे एक ही फ्रेम में!' तो किसी ने कहा, 'रेवती, राम्या, जैकी और मोहन बाबू को एक साथ देखकर मुस्कान आ गई, ये हैं असली OGs!' गौरतलब है कि 2022 में आखिरी बार यह पुनर्मिलन जैकी श्रॉफ के मुंबई स्थित घर पर हुआ था। उस समय भी सितारों की चमक-दमक और उनकी दोस्ती ने सभी को प्रभावित किया था।
  • यह समारोह सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि एक जश्न है, उन रिश्तों का जो वर्षों की दूरी और व्यस्तताओं के बावजूद अब भी गहरे हैं। 80 के दशक के ये शानदार सितारे सुपरहिट रहे हैं और इनके बीच की बॉन्डिंग भी काफी गहरी है जो इस रीयूनियन पार्टी में हर साल देखने को मिलती है।
    Image Source : @viralbhayani/Instagram
    यह समारोह सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि एक जश्न है, उन रिश्तों का जो वर्षों की दूरी और व्यस्तताओं के बावजूद अब भी गहरे हैं। 80 के दशक के ये शानदार सितारे सुपरहिट रहे हैं और इनके बीच की बॉन्डिंग भी काफी गहरी है जो इस रीयूनियन पार्टी में हर साल देखने को मिलती है।