कहीं स्मोकिंग तो नहीं करने लगा है बच्चा, ऐसे पता लगा सकते हैं पैरेंट्स
कहीं स्मोकिंग तो नहीं करने लगा है बच्चा, ऐसे पता लगा सकते हैं पैरेंट्स
Written By: Vanshika Saxena
Published : Oct 09, 2025 09:34 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 09:34 pm IST
Image Source : FREEPIK
जब बच्चे टीनएज में कदम रखते हैं, तब पैरेंट्स को अपने बच्चों पर खास ध्यान देना चाहिए। गलत संगत या फिर स्मोकिंग-तंबाकू जैसी बुरी आदतें न केवल बच्चे की सेहत पर बल्कि उसकी पूरी जिंदगी पर नेगेटिव असर डाल सकती हैं।
Image Source : FREEPIK
टीनएज में कई बच्चे कूल दिखने के लिए स्मोकिंग जैसी बुरी आदतों को फॉलो करना शुरू कर देते हैं। अगर आपके बच्चे की सांस से या फिर कपड़ों से या फिर बालों से अक्सर धुएं की गंध आती रहती है, तो आपको बिना देरी किए अलर्ट हो जाना चाहिए।
Image Source : FREEPIK
खांसी और सांस लेने में तकलीफ की समस्या भी इस बात की तरफ इशारा कर सकती है कि आपके बच्चे ने स्मोकिंग शुरू कर दी है। अगर आपका बच्चा स्मोक करने लगा है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उसके दांत पीले पड़ सकते हैं।
Image Source : FREEPIK
इसके अलावा पैरेंट्स को बच्चे के व्यवहार में होने वाले बदलावों पर भी नजर रखनी चाहिए। बच्चे के स्कूल बैग में या फिर कपड़ों में सिगरेट के टुकड़े, पैकेट या फिर दूसरे तंबाकू प्रोडक्ट्स मिलना भी चिंता का विषय है। पैरेंट्स को बच्चे की इस बुरी आदत की भनक लगते ही इसे छुड़वाने की कोशिश में जुट जाना चाहिए।
Image Source : FREEPIK
केंद्रीय शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने संयुक्त रूप से 'तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0' की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत स्कूल के आसपास तंबाकू और वेपिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।