Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. गुरुग्राम में सड़कें बनीं दरिया और लग गया महाजाम, घंटों कतार में खड़ी रहीं गाड़ियां- तस्वीरों में देखें

गुरुग्राम में सड़कें बनीं दरिया और लग गया महाजाम, घंटों कतार में खड़ी रहीं गाड़ियां- तस्वीरों में देखें

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1 Published : Sep 02, 2025 09:34 am IST, Updated : Sep 02, 2025 10:16 am IST
  • दिल्ली-NCR में बारिश ने गर्मी से तो राहत दी, लेकिन गुरुग्राम में इसने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। सोमवार को शुरू हुई बारिश ने शहर की सड़कों पर ऐसा महाजाम लगा दिया कि गाड़ी चलाने वाले घंटों तक एक ही जगह फंसे रहे।
    Image Source : PTI
    दिल्ली-NCR में बारिश ने गर्मी से तो राहत दी, लेकिन गुरुग्राम में इसने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। सोमवार को शुरू हुई बारिश ने शहर की सड़कों पर ऐसा महाजाम लगा दिया कि गाड़ी चलाने वाले घंटों तक एक ही जगह फंसे रहे।
  • सोमवार की सुबह, जिसे काम पर जाने की जल्दबाजी के लिए जाना जाता है, गुरुग्राम के इफको चौक पर लोग स्लो-मोशन में चलते दिखे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी थीं।
    Image Source : PTI
    सोमवार की सुबह, जिसे काम पर जाने की जल्दबाजी के लिए जाना जाता है, गुरुग्राम के इफको चौक पर लोग स्लो-मोशन में चलते दिखे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी थीं।
  • जहां आधे घंटे का सफर तय होने में तीन से चार घंटे लग रहे थे, वहीं लोगों के ऑफिस पहुंचने का समय भी कई गुना बढ़ गया। बारिश की बूंदों के साथ-साथ, गाड़ियों की धीमी रफ्तार ने भी लोगों का सब्र का इम्तिहान लिया।
    Image Source : PTI
    जहां आधे घंटे का सफर तय होने में तीन से चार घंटे लग रहे थे, वहीं लोगों के ऑफिस पहुंचने का समय भी कई गुना बढ़ गया। बारिश की बूंदों के साथ-साथ, गाड़ियों की धीमी रफ्तार ने भी लोगों का सब्र का इम्तिहान लिया।
  • बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में सड़कों पर चार-चार फीट तक पानी भर गया, जिससे सड़कें मिनी-स्विमिंग पूल में बदल गईं। भारी बारिश के बाद प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए स्कूल और कॉर्पोरेट ऑफिसों को ऑनलाइन काम करने की सलाह दी।
    Image Source : PTI
    बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में सड़कों पर चार-चार फीट तक पानी भर गया, जिससे सड़कें मिनी-स्विमिंग पूल में बदल गईं। भारी बारिश के बाद प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए स्कूल और कॉर्पोरेट ऑफिसों को ऑनलाइन काम करने की सलाह दी।
  • गुरुग्राम के सिकंदरपुर, सोहना रोड और गोल्फ कोर्स रोड पर पानी इतना भर गया कि कारें आधी डूब गईं। कई जगह लोग रातभर फंसे रहे और उन्हें रेस्क्यू करना पड़ा।
    Image Source : PTI
    गुरुग्राम के सिकंदरपुर, सोहना रोड और गोल्फ कोर्स रोड पर पानी इतना भर गया कि कारें आधी डूब गईं। कई जगह लोग रातभर फंसे रहे और उन्हें रेस्क्यू करना पड़ा।
  • मौसम विभाग ने भी बताया कि सोमवार को 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई और मंगलवार के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि बारिश की परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है।
    Image Source : PTI
    मौसम विभाग ने भी बताया कि सोमवार को 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई और मंगलवार के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि बारिश की परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है।
  • नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद में भी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया और ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ। अधिकारियों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ओवरलोड हो चुका है और राहत दल लगातार तैनात हैं।
    Image Source : PTI
    नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद में भी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया और ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ। अधिकारियों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ओवरलोड हो चुका है और राहत दल लगातार तैनात हैं।