Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद ये 4 गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 500 विकेट!

स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद ये 4 गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 500 विकेट!

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 28, 2020 16:35 IST
  • इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ब्रॉड ऐसा करानामा करने वाले 7वें और इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रॉड से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये कारनामा मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्ग्रा और कोर्टनी वॉल्श कर चुके हैं। आइए जानते हैं वर्ल्ड क्रिकेट और कौन से गेंदबाज है जो इस आंकड़े तक पहुंच सकते हैं।
 
    Image Source : Getty Images

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ब्रॉड ऐसा करानामा करने वाले 7वें और इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रॉड से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये कारनामा मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्ग्रा और कोर्टनी वॉल्श कर चुके हैं। आइए जानते हैं वर्ल्ड क्रिकेट और कौन से गेंदबाज है जो इस आंकड़े तक पहुंच सकते हैं।

     

  • नाथन लॉयन
मौजूदा क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड के बाद 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। लॉयन के नाम क्रिकेट से सबसे लंबे फॉर्मेट में 390 विकेट दर्ज है और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 16वें स्थान पर हैं। लॉयन अभी 32 साल के हैं और अगले एक-दो साल में वह ये कारनामा कर सकते हैं।
 
    Image Source : Getty Images

    नाथन लॉयन

    मौजूदा क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड के बाद 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। लॉयन के नाम क्रिकेट से सबसे लंबे फॉर्मेट में 390 विकेट दर्ज है और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 16वें स्थान पर हैं। लॉयन अभी 32 साल के हैं और अगले एक-दो साल में वह ये कारनामा कर सकते हैं।

     

  • आर अश्विन
इस सूची में दूसरे दावेदार भारतीय स्पिनर आर अश्विन हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 365 विकेट दर्ज हैं। अश्विन 500 के आंकड़े से 135 विकेट दूर हैं। भारतीय सरजमीं पर वह अपनी फिरकी से जल्द ही ये आंकड़ा छू सकते हैं। अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहे तो वह भारत की ओर से 500 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन जाएगें। 
 
    Image Source : Getty Images

    आर अश्विन

    इस सूची में दूसरे दावेदार भारतीय स्पिनर आर अश्विन हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 365 विकेट दर्ज हैं। अश्विन 500 के आंकड़े से 135 विकेट दूर हैं। भारतीय सरजमीं पर वह अपनी फिरकी से जल्द ही ये आंकड़ा छू सकते हैं। अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहे तो वह भारत की ओर से 500 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन जाएगें। 

     

  • कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के उभरते तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी इस सूची में अपनी धाकड़ परफॉर्मेंस से जगह बनाई है। रबाडा के नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी 43 मैचों में 197 विकेट दर्ज हैं। रबाडा अभी 25 साल के है तो अभी उनका करियर काफी बड़ा है। ऐसे में वो इस आंकड़े को छूने के दावेदार माने जा रहे हैं।
 
    Image Source : Getty Images

    कगिसो रबाडा

    साउथ अफ्रीका के उभरते तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी इस सूची में अपनी धाकड़ परफॉर्मेंस से जगह बनाई है। रबाडा के नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी 43 मैचों में 197 विकेट दर्ज हैं। रबाडा अभी 25 साल के है तो अभी उनका करियर काफी बड़ा है। ऐसे में वो इस आंकड़े को छूने के दावेदार माने जा रहे हैं।

     

  • जसप्रीत बुमराह
भारत के एक और उभरते सितारे जसप्रीत बुमराह को भी इस सूची में जगह मिली है। बुमराह का अभी टेस्ट करियर शुरू ही हुआ है। उनकी परफॉर्मेंस को देखकर लग रहा है कि वह इस आंकड़े तक पहुंच सकते हैं। बुमराह ने 14 टेस्ट मैच में 20.34 की औसत से 68 विकेट लिए हैं। अगर बुमराह टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बनेंगे।
    Image Source : Getty Images

    जसप्रीत बुमराह

    भारत के एक और उभरते सितारे जसप्रीत बुमराह को भी इस सूची में जगह मिली है। बुमराह का अभी टेस्ट करियर शुरू ही हुआ है। उनकी परफॉर्मेंस को देखकर लग रहा है कि वह इस आंकड़े तक पहुंच सकते हैं। बुमराह ने 14 टेस्ट मैच में 20.34 की औसत से 68 विकेट लिए हैं। अगर बुमराह टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बनेंगे।