Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. T20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले घातक गेंदबाज, लिस्ट में सिर्फ 5 नाम शामिल

T20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले घातक गेंदबाज, लिस्ट में सिर्फ 5 नाम शामिल

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Published : Aug 25, 2025 02:40 pm IST, Updated : Aug 25, 2025 02:40 pm IST
  • टी20 क्रिकेट में राशिद खान, शाकिब अल हसन और ड्वेन ब्रावो जैसे प्लेयर्स ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है, क्योंकि ये प्लेयर्स अपनी-अपनी नेशनल टीम के अलावा पूरी दुनिया में होने वाली ज्यादातर लीग्स में खेलते हैं। आइए जानते हैं, टी20 क्रिकेट में सबसे 500 से ज्यादा विकेट किन बॉलर्स ने लिए हैं।
    Image Source : getty
    टी20 क्रिकेट में राशिद खान, शाकिब अल हसन और ड्वेन ब्रावो जैसे प्लेयर्स ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है, क्योंकि ये प्लेयर्स अपनी-अपनी नेशनल टीम के अलावा पूरी दुनिया में होने वाली ज्यादातर लीग्स में खेलते हैं। आइए जानते हैं, टी20 क्रिकेट में सबसे 500 से ज्यादा विकेट किन बॉलर्स ने लिए हैं।
  • टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है। राशिद ने टी20 क्रिकेट के 487 मैचों में कुल 660 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट हॉल शामिल रहे हैं।
    Image Source : getty
    टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है। राशिद ने टी20 क्रिकेट के 487 मैचों में कुल 660 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट हॉल शामिल रहे हैं।
  • ड्वेन ब्रावो की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है और उन्होंने अपने दम पर वेस्टइंडीज को कई मैचों में जीत दिलाई है और वह दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 582 मैचों में कुल 631 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट हॉल शामिल है।
    Image Source : getty
    ड्वेन ब्रावो की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है और उन्होंने अपने दम पर वेस्टइंडीज को कई मैचों में जीत दिलाई है और वह दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 582 मैचों में कुल 631 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट हॉल शामिल है।
  • सुनील नरेन टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 557 मैचों में कुल 590 विकेट झटके हैं। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं।
    Image Source : getty
    सुनील नरेन टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 557 मैचों में कुल 590 विकेट झटके हैं। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं।
  • इमरान ताहिर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 436 मैचों में कुल 554 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें पांच बार 5 विकेट हॉल शामिल हैं।
    Image Source : getty
    इमरान ताहिर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 436 मैचों में कुल 554 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें पांच बार 5 विकेट हॉल शामिल हैं।
  • शाकिब अल हसन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम तरफ से मैच में तीन विकेट हासिल किए और इसी के साथ उन्होंने 500 विकेट पूरे कर लिए। वह 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट के 457 मैचों में कुल 502 विकेट हासिल किए हैं।
    Image Source : getty
    शाकिब अल हसन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम तरफ से मैच में तीन विकेट हासिल किए और इसी के साथ उन्होंने 500 विकेट पूरे कर लिए। वह 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट के 457 मैचों में कुल 502 विकेट हासिल किए हैं।