WTC में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर है इस दिग्गज का नाम
WTC में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर है इस दिग्गज का नाम
Written By: Hitesh Jha
Published : Nov 19, 2025 06:28 pm IST, Updated : Nov 19, 2025 06:28 pm IST
Image Source : PTI
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के नाम है। रूट WTC में अब तक 69 मैचों में 625 चौके लगा चुके हैं। रन बनाने की बात करें तो रूट के बल्ले से अब तक 69 मैचों की 126 पारियों में 52.86 के औसत से 6080 रन आए हैं। इस फॉर्मेट में वह पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Image Source : PTI
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस अनुभवी बल्लेबाज ने WTC में अब तक 53 मैचों की 96 पारियों में 476 चौके लगा चुके हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 96 पारियों में 48.01 के औसत से 4225 रन बना चुके हैं।
Image Source : PTI
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम है। स्मिथ ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 53 मैचों में 459 चौके लगाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार रन बनाए हैं। स्मिथ ने WTC में 55 मैचों की 95 पारियों में 49.74 के औसत से 4278 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं।
Image Source : PTI
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रौली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 427 चौके लगाए हैं। वह सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में काफी रन भी बनाए हैं। क्रौली ने WTC में अब तक 52 मैचों की 95 पारियों में 32.35 के औसत से 3041 रन बनाए हैं।
Image Source : PTI
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। WTC में अब हेड ने 52 मैचों में 413 चौके लगाए हैं। रन की बात करें तो इस दौरान ट्रैविस हेड के बल्ले से 52 मैचों की 87 पारियों में 40.24 के औसत से 3300 रन बनाए हैं। व्हाइट बॉल के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भी उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं।