Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ODI में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दुनियाभर के बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट

ODI में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दुनियाभर के बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: August 08, 2023 13:44 IST
  • टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी अब वनडे में 13 हजार रन पूरे करने वाला है। विराट कोहली को अपने 13 हजार रन पूरे करने के लिए केवल 102 रनों की जरूरत है। वे दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे ऐसा करने वाले खिलाड़ी बनेंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि एशिया कप 2023 के लिए जब विराट कोहली मैदान में उतरेंगे तो इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लेंगे। लेकिन आपको ये जानना चाहिए कि अब तक 13 हजार से ज्‍यादा रन बनाने वाले कौन कौन से बल्‍लेबाज बना चुके हैं और उनके नाम कितने मैच में कितने रन हैं। चलिए जरा एक नजर डालते हैं।
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी अब वनडे में 13 हजार रन पूरे करने वाला है। विराट कोहली को अपने 13 हजार रन पूरे करने के लिए केवल 102 रनों की जरूरत है। वे दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे ऐसा करने वाले खिलाड़ी बनेंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि एशिया कप 2023 के लिए जब विराट कोहली मैदान में उतरेंगे तो इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लेंगे। लेकिन आपको ये जानना चाहिए कि अब तक 13 हजार से ज्‍यादा रन बनाने वाले कौन कौन से बल्‍लेबाज बना चुके हैं और उनके नाम कितने मैच में कितने रन हैं। चलिए जरा एक नजर डालते हैं।
  • वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का कीर्तिमान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्‍होंने 463 मैचों की 452 पारियों में कुल मिलाकर 18,426 रन बनाए हैं। उनका औसत 44.83 का है और स्‍ट्राइक रेट  86.23 का है।
    Image Source : Getty
    वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का कीर्तिमान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्‍होंने 463 मैचों की 452 पारियों में कुल मिलाकर 18,426 रन बनाए हैं। उनका औसत 44.83 का है और स्‍ट्राइक रेट 86.23 का है।
  • श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अपने वनडे करियर के दौरान 404 मैचों की 380 परियों में 14,234 रन बनाने का काम किया और वे नंबर दो पर हैं। उनका औसत 41.98 का और स्‍ट्राइक रेट 78.86 का है।
    Image Source : Getty
    श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अपने वनडे करियर के दौरान 404 मैचों की 380 परियों में 14,234 रन बनाने का काम किया और वे नंबर दो पर हैं। उनका औसत 41.98 का और स्‍ट्राइक रेट 78.86 का है।
  • ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान रहे रिकी पोंटिंग ने 375 मैचों की 365 पारियों में 13,704 रन अपने नाम किए हैं और वे नंबर तीन पर कब्‍जा जमाए हुए हैं। उनका औसत 42.03 का है और स्‍ट्राइक रेट 80.39 का रहा है।
    Image Source : Getty
    ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान रहे रिकी पोंटिंग ने 375 मैचों की 365 पारियों में 13,704 रन अपने नाम किए हैं और वे नंबर तीन पर कब्‍जा जमाए हुए हैं। उनका औसत 42.03 का है और स्‍ट्राइक रेट 80.39 का रहा है।
  • श्रीलंका के आक्रामक बल्‍लेबाजों में शुमार सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर की 445 मैचों की 433 पारियों में बल्‍लेबाजी की ओर इस दौरान 13,430 रन बनाए। जयसूर्या का औसत 32.36 का रहा है और स्‍ट्राइक रेट 91.20 का है। इन चार बल्‍लेबाजों के अलावा कोई दूसरा 13 हजार से ज्‍यादा रन अब तक नहीं बना पाया है।
    Image Source : Getty
    श्रीलंका के आक्रामक बल्‍लेबाजों में शुमार सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर की 445 मैचों की 433 पारियों में बल्‍लेबाजी की ओर इस दौरान 13,430 रन बनाए। जयसूर्या का औसत 32.36 का रहा है और स्‍ट्राइक रेट 91.20 का है। इन चार बल्‍लेबाजों के अलावा कोई दूसरा 13 हजार से ज्‍यादा रन अब तक नहीं बना पाया है।
  • इसके बाद नंबर आता है विराट कोहली का, जो अब तक तक खेले गए 275 मैचों की 265 पारियों में 12,898 रन अपने नाम कर चुके हैं। उनका औसत 57.32 का है और स्‍ट्राइक रेट 93.62 का। वे 102 रन और बनाते ही उन चुनिंदा प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में शुमार हो जाएंगे, जिन्‍होंने वनडे क्रिकेट में 13 हजार से ज्‍यादा रन बनाए हैं।
    Image Source : Getty
    इसके बाद नंबर आता है विराट कोहली का, जो अब तक तक खेले गए 275 मैचों की 265 पारियों में 12,898 रन अपने नाम कर चुके हैं। उनका औसत 57.32 का है और स्‍ट्राइक रेट 93.62 का। वे 102 रन और बनाते ही उन चुनिंदा प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में शुमार हो जाएंगे, जिन्‍होंने वनडे क्रिकेट में 13 हजार से ज्‍यादा रन बनाए हैं।