ODIs में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, विराट कोहली अभी तीसरे नंबर पर
ODIs में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, विराट कोहली अभी तीसरे नंबर पर
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Aug 08, 2025 04:41 pm IST, Updated : Aug 08, 2025 04:41 pm IST
Image Source : getty
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो सचिन तेंदुलकर हैं। ये बात तो आपको पता ही है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके बाद कौन से बल्लेबाज हैं। हम आपको टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, इसमें विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं।
Image Source : getty
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 463 मैच खेलकर 18426 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। वे दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 18 हजार से अधिक रन बनाए हैं। दूसरा कोई बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है। सचिन ने अपने करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं।
Image Source : getty
श्रीलंका के कुमार संगकारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 404 वनडे मैच खेलकर 14234 रन बनाए हैं। संगकारा ने 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाने का काम किया है। साल 2000 में संगाकारा ने अपने डेब्यू किया था और उसके बाद वे 2015 तक खेलते रहे। संगकारा का औसत 41.98 का रहा है।
Image Source : getty
विराट कोहली इस लिस्ट में अभी नंबर तीन पर हैं। कोहली ने अब तक 302 वनडे मैच खेलकर 14181 रन बनाए हैं। उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाने का काम किया है। कोहली इस वक्त 57.88 के औसत से वनडे में बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली का पूरा फोकस अब वनडे पर ही है, क्योंकि वे टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से तो रिटायरमेंट का ऐलान चुके हैं।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में नंबर चार पर आते हैं। पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 375 वनडे मैच खेलकर 13704 रन बनाने का काम किया है। पोंटिंग ने वनडे में 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं। साल 1995 में डेब्यू कर 2012 तक खेलने वाले पोंटिंग ने कई सारी आईसीसी ट्रॉफी भी जीती हैं।
Image Source : getty
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या इस मामले में नंबर 5 पर हैं। जयसूर्या ने 445 वनडे मैच खेलकर 13430 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 28 शतक और 68 अर्धशतक लगाने का काम किया है। जयसूर्या ने साल 1989 में डेब्यू किया था और साल 2012 तक खेले। उनका औसत 32.36 का रहा।