Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर छुड़ाए छक्के, 2 दिनों में ही रच दिया इतिहास, 100 करोड़ी क्लब से महज इतनी दूर है फिल्म

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर छुड़ाए छक्के, 2 दिनों में ही रच दिया इतिहास, 100 करोड़ी क्लब से महज इतनी दूर है फिल्म

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और महज 2 दिनों में ही 58 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। कमाई की रफ्तार देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि धुरंधर जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 07, 2025 07:40 am IST, Updated : Dec 07, 2025 07:40 am IST
Dhurandhar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RANVEERSINGH धुरंधर

आदित्य धर द्वारा निर्देशित रणवीर सिंह की धमाकेदार जासूसी थ्रिलर 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है और 2 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म ने 2 दिनों में 50 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया है। पहले दिन शानदार कमाई करने और भारत में अनुमानित 27 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई करने के बाद, 'धुरंधर' ने शनिवार को अपनी कमाई में और बढ़ोतरी दर्ज की। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में भारत में लगभग 31 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की। इसके साथ ही  फिल्म ने आधिकारिक तौर पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और दो दिनों में कुल 58 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई की है। यह शुरुआती बॉक्स ऑफिस अनुमानों के अनुरूप है, जिसमें दो दिनों में 57-59 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई का संकेत दिया गया था।

दूसरे दिन फिल्म को मिली बढ़त

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और शुरुआती रुझानों के अनुसार फिल्म की शुरुआती कमाई इस एक्शन फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर उत्साह का संकेत देती है। अच्छी समीक्षाओं और जबरदस्त मौखिक प्रचार के साथ शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई में बढ़ोतरी ने टिकट खिड़कियों पर इसकी स्थिति और मज़बूत कर दी। दर्ज किए गए दर्शकों के अनुसार, सुबह के शो 17.26% दर्शकों के साथ मामूली रहे, दिन भर यह संख्या बढ़ती रही और दोपहर में 42.65% दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और रात के शो में 63.16% दर्शकों ने अपनी क्षमता का चरम दिखाया। कुल मिलाकर, शनिवार को हिंदी सिनेमा में दर्शकों की संख्या 39.63% रही।

100 करोड़ी क्लब में शामिल होगी फिल्म?

धुरंधर ने 100 करोड़ी क्लब में शामिल के लिए कमर कस ली है। 2 दिनों में ही 58 करोड़ रुपयों के कलेक्शन पर पहुंची धुरंधर आज रविवार को मोटी कमाई कर सकती है। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ी क्लब में एंट्री लेने वाली है। अपनी मौजूदा गति के साथ  'धुरंधर' रणवीर सिंह की अब तक की शीर्ष 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी 2016 की रोमांटिक ड्रामा 'बेफिक्रे', वर्तमान में 60.23 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ 10वें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के बेटे आर्यन की राह पर साउथ सुपरस्टार का बेटा, एक्टर नहीं... डायरेक्टर बनकर धाक जमाने को तैयार

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने के बाद ममूटी ने मोहनलाल को किया सम्मानित, भाईचारा देख फैंस हुए भावुक

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement