Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राज्य के सभी नाइट क्लबों का किया जाए सुरक्षा ऑडिट, BJP विधायक की मांग, कहा- पर्यटक मानते हैं गोवा को सबसे सुरक्षित ठिकाना

राज्य के सभी नाइट क्लबों का किया जाए सुरक्षा ऑडिट, BJP विधायक की मांग, कहा- पर्यटक मानते हैं गोवा को सबसे सुरक्षित ठिकाना

गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। बीजेपी विधायक ने राज्य के सभी नाइट क्लबों का सुरक्षा ऑडिए कराए जाने की मांग की है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 07, 2025 07:55 am IST, Updated : Dec 07, 2025 08:10 am IST
गोवा के नाइट क्लब में आग की घटना और बीजेपी विधायक- India TV Hindi
Image Source : ANI गोवा के नाइट क्लब में आग की घटना और बीजेपी विधायक

गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद भाजपा विधायक माइकल लोबो ने गोवा के सभी नाइट क्लबों की सुरक्षा ऑडिट की मांग की है। आग की घटना को लेकर भाजपा विधायक ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

नाइट क्लब के बेसमेंट में काम कर रहे थे लोग

माइकल लोबो ने कहा, 'मैं इस घटना से परेशान हूं। 25 लोग जिंदा जल गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और 20 पुरुष हैं। कुछ पर्यटक भी हैं, जबकि अधिकांश स्थानीय लोग हैं, जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे। हमें गोवा के अन्य सभी क्लबों का सुरक्षा ऑडिट कराना होगा, जो बहुत महत्वपूर्ण है।'

पर्यटक गोवा को मानते हैं सुरक्षित ठिकाना

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, 'पर्यटक हमेशा से गोवा को एक बहुत ही सुरक्षित ठिकाना मानते रहे हैं, लेकिन आग की घटना बहुत परेशान करने वाली है। भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पर्यटकों और इन प्रतिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिकांश लोग बेसमेंट की ओर भागते समय दम घुटने से मर गए।'

सीएम ने जताया दुख

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी आरपोरा अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने इसे राज्य के लिए बहुत दुखद दिन बताया और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है।

सभी शव किए गए बरामद

इस बीच, गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस को आधी रात के कुछ देर बाद अलर्ट मिला था। आरपोरा के एक नाइट क्लब में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। रात 12.04 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना मिली और पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं। आग पर अब काबू पा लिया गया है और सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।'

आग लगने के कारण का लगाया जा रहा पता

अधिकारियों के अनुसार, आरपोरा स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना आधी रात के आसपास मिली और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुँच गईं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि अधिकारी रात भर स्थिति पर काबू पाने के लिए काम करते रहे। अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। (इनपुट- एएनआई)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement