-
Image Source : India TV
रियलमी के हाल में लॉन्च हुए मिड बजट स्मार्टफोन Realme 14 Pro+ को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme 13 Pro+ का अपग्रेड वर्जन है। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरे जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। पहली सेल में फोन की खरीद पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ फोन पहली सेल में 22,999 रुपये में मिलेगा।
-
Image Source : India TV
Realme 14 Pro+ की पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। यह फोन तीन कलर और तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आता है। फोन को बिकानेर पर्पल, श्यूड ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह फोन 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है।
-
Image Source : India TV
Realme 14 Pro+ में 6.83 का 1.5k कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले फुल एचडी प्लस यानी FHD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट मिलता है। फोन पंच-होल डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है।
-
Image Source : India TV
रियलमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आता है। इस फोन की रैम को 12GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। इस तरह से फोन में 24GB रैम तक का सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।
-
Image Source : India TV
Realme 14 Pro+ में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन में चार्जिंग के लिए 80W USB Type C मिलता है। यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से फोन धूल-मिट्टी और पानी में डूबने से भी खराब नहीं होगा। फोन के बैक में कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसकी वजह से लो टेम्परेचर पर बैक पैनल का रंग बदल जाता है।
-
Image Source : India TV
Realme 14 Pro+ के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। रियलमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi 6E, 5G, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।