उत्तर भारत समेत लगभग देश के ज्यादातर हिस्से ठंड की गिरफ्त में हैं और लोग इस समय ठंड से बचने के लिए जमकर हीटर और गीजर जैसे उपकरण खरीद रहे हैं। इमर्शन रॉड की सेल में भी खूब इजाफा हो रहा है और ठंड से बचाने वाले जो भी अप्लायंसेज हैं, उनकी खूब बिक्री हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कड़कड़ाती सर्दी में गीजर-हीटर के साथ AC खरीदने का भी बेस्ट समय अभी ही है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये क्या बात हुई तो यहां इसके कारणों के बारे में बता रहे हैं,जान लीजिए।
Image Source : Amazon
इस समय देश में अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल, फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल समेत विजय सेल्स और क्रोमा, रिलायंस डिजिटल की सेल चल रही हैं और इसके जरिए आप छोटे होम अप्लायंसेज से लेकर बड़े इक्विपमेंट भी बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। ऐसे में एसी तो आपको और भी सस्ते मिल रहे हैं क्योंकि ये ऑफ सीजन चल रहा है। गर्मी का सीजन आने में 3 महीने हैं और उस समय तक डिमांड और जरूरत बढ़ जाने की वजह से आपको एसी महंगे मिलेंगे जो फिलहाल काफी अच्छी आकर्षक कीमतों में मिल रहे हैं।
Image Source : Freepik
इस समय एसी खरीदने का एक और कारण आपको बता रहे हैं कि आने वाले महीनों में देश में ही नहीं विश्व के कई बाजारों में एल्यूमिनियम और कॉपर महंगा मिलने वाला है जिसके चलते एसी, वॉशिंग मशीन जैसे होम इक्विपमेंट भी महंगे हो जाएंगे। तो अगर आप महंगे सामान की खरीदारी से बचना चाहते हैं तो आपके पास खरीदारी करने के लिए ये आदर्श समय है जब सस्ते में एसी खरीदने का मौका मिल रहा है।
Image Source : Freepik
एसी बेचने वाली कंपनियों की सेल नवंबर से फरवरी तक बिलकुल धीमी पड़ जाती है तो वो इसे बढ़ाने के लिए हैवी डिस्काउंट ऑफर करती हैं और सेल निकालती है तो आपको कम कीमत में अच्छी कंपनी और अच्छी स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदने का मौका मिल जाता है, इसे गंवाना नहीं चाहिए।
Image Source : Freepik
इंस्टॉलेशन के नजरिए से भी सर्दियों में एसी खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि गर्मियों में एसी बेचने वाली कंपनियों पर इंस्टॉलेशन का लोड बढ़ जाता है तो वो आपको देर से सर्विस दे सकती हैं और इंस्टॉलेशन में डिले हो सकता है। इस समय एसी इंस्टॉलेशन करने वालों के पास भरपूर समय होता है तो वो आपको अच्छी क्वालिटी सर्विस अच्छे टाइम के साथ दे सकते हैं।