1299 रुपये में लॉन्च हुई ब्लूटूथ कॉलिंग और बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, 12 दिन चलेगी बैटरी
1299 रुपये में लॉन्च हुई ब्लूटूथ कॉलिंग और बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, 12 दिन चलेगी बैटरी
Edited By: Harshit Harsh@HarshitKHarsh
Published : Dec 13, 2025 12:18 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 12:18 pm IST
Image Source : Lyne
वियरेबल डिवाइस बनाने वाली कंपनी Lyne ने अपनी बजट स्मार्टवॉच Lancer 19 Pro भारत में लॉन्च की है। लाइन की यह स्मार्टवॉच 2.0 इंच के बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, कई हेल्थ फीचर्स के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने 1299 रुपये में पेश की है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 12 दिन चलती है।
Image Source : Lyne
Lyne Lancer 19 Pro स्मार्टवॉच को भारत में 1299 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से खरीदा जा सकता है यानी यह वॉच अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर उपलब्ध है। इसके अलावा रिलायंस डिजिटल समेत अन्य रिटेल स्टोर पर भी आप इसे खरीद सकते हैं।
Image Source : Lyne
Lyne के इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 2.0 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आती है। इस वॉच के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा ली जा सकती है। यह iOS 12 और Android 9 से ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन के साथ कनेक्ट की जा सकती है। स्मार्टवॉच में स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है, जिसकी मदद से फोन रिसीव और कॉलिंग की जा सकती है।
Image Source : Lyne
इस स्मार्टवॉच के हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ-साथ ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन यानी SpO2 ट्रैकिंग का सपोर्ट मिलता है। फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए इस वॉच में स्पोर्ट्स मोड्स के साथ-साथ फिटनेस ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको कई वॉचफेस मिल जाएंगे।
Image Source : Lyne
Lancer 19 Pro में कंपनी ने 210mAh की दमदार बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इस वॉच को एक बार चार्ज करके पूरे 12 दिनों तक यूज किया जा सकता है। ब्लूटूथ कॉलिंग समेत अन्य फीचर्स को यूज करते हुए इस वॉच को सिंगल चार्ज में 3 से 4 दिन तक यूज कर पाएंगे। यह IPX4 रेटेड है, जिसकी वजह से पसीने और पानी से यह खराब नहीं होगी।