Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. वाहन की टक्कर से ब्रिज से गिरा युवक, बिजली के खंभे में फंसी शर्ट तो चमत्कारिक ढंग से बच गई जान, देखें VIDEO

वाहन की टक्कर से ब्रिज से गिरा युवक, बिजली के खंभे में फंसी शर्ट तो चमत्कारिक ढंग से बच गई जान, देखें VIDEO

गुजरात के वडोदरा में एक शख्स की जान चमत्कारिक ढंग से बच गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसने भी ये वीडियो देखा, वो कह रहा है कि वाकई ये कुदरत का करिश्मा है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 21, 2025 11:11 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 11:11 pm IST
Vadodara- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बिजली के खंभे में फंसी शर्ट तो बची युवक की जान

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के नंदेसरी ब्रिज पर एक अजीब हादसे में 20 साल के एक युवक को चमत्कारिक तरीके से बचा लिया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे मोपेड सवार को एक अनजान गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी और युवक उछलकर ब्रिज की दीवार पर गिर गया। किस्मत से, युवक की शर्ट ब्रिज पर लगे बिजली के खंभे में फंस गई और युवक 20 फुट ऊंचे ब्रिज पर लटक गया। उसी समय, दूसरे लोगों ने उसका हाथ पकड़कर उसे बचा लिया। 

इस दिल दहला देने वाले रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है। युवक को मामूली चोटें आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। युवक की पहचान सिद्धराजसिंह महिदा के रूप में हुई है। वह आणंद के आदस गांव  का निवासी है।

सूरत में 11वीं मंजिल की छत से कूदने की कोशिश में थी एक लड़की

हालही में गुजरात के सूरत के अलथान इलाके से रविवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया था। यहां एक नाबालिग लड़की11वीं मंजिल की छत की दीवार के ऊपर खड़े होकर कूदने की कोशिश कर रही थी और चीख-चीख कर कह रही थी, "मैं कूद जाऊंगी"। दरअसल ये बच्ची अपनी मां से नाराज थी क्योंकि मां ने कहा था कि "मर जा"। बच्ची की उम्र 17 साल थी।

बहुत देर तक इस मामले की वजह से आस-पास तनाव फैल गया था। इसके बाद लोगों ने दूर से बच्ची को समझाने की कोशिश की। सूचना पर दमकल विभाग अपनी हाइड्रोलिक क्रेन और सेफ्टी नेट के साथ पहुंचा और बच्ची को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच फायर टीम ने लड़की को बातों में उलझाए रखा और एक दमकल कर्मी ने बच्ची को सुरक्षित खींचकर बचा लिया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement