वडोदरा: गुजरात के वडोदरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के नंदेसरी ब्रिज पर एक अजीब हादसे में 20 साल के एक युवक को चमत्कारिक तरीके से बचा लिया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे मोपेड सवार को एक अनजान गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी और युवक उछलकर ब्रिज की दीवार पर गिर गया। किस्मत से, युवक की शर्ट ब्रिज पर लगे बिजली के खंभे में फंस गई और युवक 20 फुट ऊंचे ब्रिज पर लटक गया। उसी समय, दूसरे लोगों ने उसका हाथ पकड़कर उसे बचा लिया।
इस दिल दहला देने वाले रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है। युवक को मामूली चोटें आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। युवक की पहचान सिद्धराजसिंह महिदा के रूप में हुई है। वह आणंद के आदस गांव का निवासी है।
सूरत में 11वीं मंजिल की छत से कूदने की कोशिश में थी एक लड़की
हालही में गुजरात के सूरत के अलथान इलाके से रविवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया था। यहां एक नाबालिग लड़की11वीं मंजिल की छत की दीवार के ऊपर खड़े होकर कूदने की कोशिश कर रही थी और चीख-चीख कर कह रही थी, "मैं कूद जाऊंगी"। दरअसल ये बच्ची अपनी मां से नाराज थी क्योंकि मां ने कहा था कि "मर जा"। बच्ची की उम्र 17 साल थी।
बहुत देर तक इस मामले की वजह से आस-पास तनाव फैल गया था। इसके बाद लोगों ने दूर से बच्ची को समझाने की कोशिश की। सूचना पर दमकल विभाग अपनी हाइड्रोलिक क्रेन और सेफ्टी नेट के साथ पहुंचा और बच्ची को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच फायर टीम ने लड़की को बातों में उलझाए रखा और एक दमकल कर्मी ने बच्ची को सुरक्षित खींचकर बचा लिया।


