जाको राखे साइयां मार सके ना कोय… कुछ ऐसा ही सूरत की तापी नदी में देखने को मिला। घरेलू कलह से तंग आकर एक बुजुर्ग ने तापी नदी की तेज धार में ब्रिज से छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद वह नदी के तेज बहाव में दूर तक बहते चले गए। हालांकि जब लोगों ने देखा तो दमकलकर्मियों को सूचना दी और बुजुर्ग को बचा लिया गया। पानी की तेज लहरों पर संभलते हुए बुजुर्ग जिंदा बच गए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
नदी में झाड़ियों में फंस गया था बुजुर्ग
सोमवार शाम सूरत शहर के चंद्रशेखर आजाद ब्रिज से करीब 60 फीट ऊपर से एक बुजुर्ग ने तापी नदी में छलांग लगाने के बाद बुजुर्ग नदी में उगी झाड़ियों में फंस गया था। उस वक्त बुजुर्ग के हाथ-पैर चल रहे थे। यह देख लोगो ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को बचाने का रेस्क्यू शुरू किया।
बुजुर्ग ने बताई नदी में कूदने की कहानी
उकाई बांध से एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ने की वजह से नदी में पानी का तेज बहाव था लेकिन झाड़ियों में फंसकर वृद्ध अटक गया था। दमकलकर्मियों ने लाइफ जैकेट, रस्सी ओर रिंग का उपयोग करते हुए पानी के तेज बहाव के बीच बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों के इलाज के बाद उन्होंने नदी में कूदने की पूरी कहानी बताई।
रेस्क्यू का वीडियो आया सामने-
वृद्ध की पहचान 55 वर्षीय अली अहमद पटेल के रूप में हुई। पुलिस ने जानकारी दी कि घरेलू कलह से तंग आकर वृद्ध ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया और तापी नदी में 60 फीट ऊपर से छलांग लगा दी थी।
(रिपोर्ट- शैलेष चांपानेरिया)
यह भी पढ़ें-