Friday, April 26, 2024
Advertisement

गुजरात में एक दिन में रिकॉर्ड 1,204 नए कोरोना के मामले सामने आए, 24 घंटे में 14 और मरीजों की मौत

गुजरात में शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1204 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संक्या 84,466 तक पहुंच गई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 21, 2020 21:24 IST
Gujarat records highest single day spike of 1,204 coronavirus cases- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Gujarat records highest single day spike of 1,204 coronavirus cases

गुजरात। गुजरात में शुक्रवार (21 अगस्त) को एक दिन में रिकॉर्ड 1204 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संक्या 84,466 तक पहुंच गई है साथ ही कोरोना से मरने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत के साथ अबतक राज्य में कुल 2,869 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। ये जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

दूसरी ओर, गुरुवार शाम से 1,324 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस बीच, कोविड-19 का पता लगाने के लिए 24 घंटे के भीतर 72,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई। अहमदाबाद में 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 179 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को यहां संक्रमण के कुल 29,841 मामले हो गए। इनमें से 156 मामले अहमदाबाद शहर से हैं जबकि 23 मामले जिले के अन्य हिस्सों से हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में यहां कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हुई और जिले में मरने वालों की संख्या 1,677 हो गई। यहां 167 मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement