पंचकूलाः हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में शामिल हुए 13.47 लाख उम्मीदवारों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। HSSC CET रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की आधिकारिक वेवसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट दे सकते हैं। रिजल्ट HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं और इन्हें CET रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके देखा जा सकता है।
ग्रुप सी और डी की नौकरी के लिए कर सकेंगे अप्लाई
हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एक राज्य-स्तरीय क्वालिफाइंग परीक्षा है जो हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा हरियाणा के अलग-अलग सरकारी विभागों में विभिन्न ग्रुप C और D पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए आयोजित की जाती है। HSSC CET परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को हुई थी। HSSC CET रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया है, जिसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, क्वालिफाइंग स्टेटस और लिखित परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंक शामिल हैं।
तीन साल के लिए रहेगा वैलिड
HSSC CET रिजल्ट 2025 हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के ऑफिशियल पोर्टल www.hssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है और उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए लॉगिन करना होगा। HSSC CET रिजल्ट और स्कोर कार्ड 3 साल के लिए वैलिड होगा और परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार अब 3 साल के अंदर जब भी विभागीय वैकेंसी की घोषणा की जाएगी तो विभिन्न ग्रुप C और D पदों के लिए आवेदन करने के एलिजिबल होंगे।
इस लिंक पर देख सकेंगे रिजल्ट
- कैंडिडेट्स को लॉगिन पेज पर जाने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बद कैंडिडेट्स को अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा, जिसका इस्तेमाल CET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस के दौरान किया गया था।
- कैंडिडेट्स को वही पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा जो CET 2025 रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन सबमिशन प्रोसेस के दौरान इस्तेमाल किया गया था।ट
- अगर कोई कैंडिडेट अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर या पासवर्ड भूल जाता है, तो वह 'अपना पासवर्ड/CET रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए? तो उसे रिसेट का ऑप्शन दिया गया है।
- अगर कैंडिडेट को अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर याद है, तो वह अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरेगा और सबमिट बटन पर क्लिक करेगा।
- अगर मोबाइल नंबर पर OTP नहीं मिलता है तो कैंडिडेट्स रीसेंड बटन पर क्लिक कर सकते हैं।