Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Lok Sabha Elections 2024: सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीदवारी खतरे में पड़ी, AAP ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Lok Sabha Elections 2024: सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीदवारी खतरे में पड़ी, AAP ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

सूरत की लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश कुम्भणी की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है जिसके बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी और आम आदमी पार्टी, दोनों ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 20, 2024 22:08 IST, Updated : Apr 20, 2024 22:08 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Election 2024, Election 2024- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/NILESHCONGRESS सूरत सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी नीलेश कुम्भणी और राहुल गांधी।

सूरत: गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के नीलेश कुम्भणी की उम्मीदवारी 3 प्रस्तावकों के यह दावा करने के बाद खतरे में पड़ गई है कि उन्होंने उम्मीदवार के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। प्रस्तावकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) को दिए हलफनामे में यह दावा किया है। DEO सौरभ पारधी ने शनिवार को कुम्भणी से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा और उनके नामांकन पत्र पर कोई फैसला लेने से पहले उन्हें रविवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया है।

‘यह भारतीय जनता पार्टी की हरकत है’

संयोग से, सूरत से ही कांग्रेस के डमी कैंडिडेट सुरेश पडसाला के एकमात्र प्रस्तावक ने भी नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने की बात से इनकार कर दिया है, जिसके बाद गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि यह विपक्षी दल को चुनाव मैदान से बाहर करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की एक हरकत है। शनिवार शाम को DEO के समक्ष पक्ष रखने के दौरान कुम्भणी और पडसाला ने अंतिम आदेश पारित किए जाने से पहले रविवार तक का समय मांगा।

‘प्रस्तावकों से संपर्क नहीं हो पाया है’

कांग्रेस प्रवक्ता नैशाद देसाई ने कहा, ‘मुख्य उम्मीदवार (कुम्भणी) और स्थानापन्न प्रत्याशी (पडसाला) के प्रस्तावकों ने कागजात पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया है। अंतिम आदेश पारित होने से पहले हमें पूर्वाह्न 11 बजे तक का समय दिया गया है और पार्टी विस्तृत दलील पेश करेगी।’ कुम्भणी ने कहा कि उनके प्रस्तावक रमेश पोलारा, जगदीश सावलिया और धुविन धमेलिया से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि वह जल्द ही उनसे संपर्क कर सकेंगे।

‘प्रस्तावकों को BJP ने किया किडनैप’

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP नेता गोपाल इटालिया ने आरोप लगाया कि कुम्भणी के प्रस्तावकों का बीजेपी ने अपहरण कर लिया है। इटालिया ने दावा किया, ‘उन पर दबाव डाला गया कि वे हलफनामा दायर करके यह दावा करें कि उन्होंने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।’ इटालिया ने बताया कि उनके अपहरण की शिकायत पुलिस को दे दी गई है और DEO को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। कांग्रेस और AAP गुजरात में गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने 26 में से 24 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि ‘AAP’ भावनगर और भरूच से चुनाव लड़ रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement