Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. हर्ष सांघवी ने पाकिस्तानियों को दी गुजरात छोड़ने की डेडलाइन, जानें कब तक जाना होगा

हर्ष सांघवी ने पाकिस्तानियों को दी गुजरात छोड़ने की डेडलाइन, जानें कब तक जाना होगा

गुजरात में 27 अप्रैल तक पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। राज्य पुलिस वीजा धारकों से संपर्क कर रही है। इसके साथ ही हिंदू शरणार्थियों को परेशान न करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 25, 2025 07:27 pm IST, Updated : Apr 25, 2025 07:27 pm IST
Pakistanis, Gujarat, visa cancellation, April 27 deadline, Indian government- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी।

वडोदरा: गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 27 अप्रैल की समय सीमा से पहले राज्य के हर जिले में पुलिस पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कह रही है। भारत ने गुरुवार को ऐलान किया था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द किए जाएंगे। इस हमले में मंगलवार को 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। आतंकियों ने पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान पूछने के बाद गोलियों से छलनी कर दिया था।

मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध होंगे

विदेश मंत्रालय ने 24 अप्रैल को कहा था कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द किए जाएंगे, जबकि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध होंगे। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा समाप्त होने से पहले देश छोड़ना होगा। वडोदरा में सांघवी ने कहा, 'केंद्र सरकार के फैसलों को लागू करना हर राज्य सरकार का कर्तव्य है। इसके अनुसार, गुजरात सरकार ने राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है।'

हिंदू शरणार्थियों को परेशान न करने के निर्देश

सांघवी ने कहा, 'शुक्रवार सुबह से, विभिन्न जिलों में पाकिस्तानी वीजा धारकों को संबंधित पुलिस स्टेशनों पर बुलाया जा रहा है और उन्हें समय सीमा समाप्त होने से पहले भारत छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।' उन्होंने आगे बताया कि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और शहरों व जिलों की स्पेशल ब्रांच के अधिकारी यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं कि इस नियम के दायरे में आने वाले पाकिस्तानी वीजा धारक समय सीमा से पहले भारत छोड़ दें। मंत्री ने कहा, 'इस संबंध में नवीनतम अधिसूचना को ध्यान में रखते हुए, जिला पुलिस प्रमुखों को यह भी निर्देश दिया गया है कि इस प्रक्रिया में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को परेशान न किया जाए।'

भरूच से एक पाकिस्तानी को स्वदेश भेजा गया

गृह विभाग के निर्देश के बाद, भरूच जिला पुलिस ने शुक्रवार सुबह पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सईदा बीबी को अटारी-वाघा सीमा पर छोड़ दिया। जिला पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'हमारे कर्मचारियों ने आज सुबह उन्हें अटारी-वाघा सीमा पर छोड़ा और वह अपने देश में प्रवेश कर चुकी हैं। वह भरूच में एकमात्र अल्पकालिक वीजा धारक थीं, जिन पर यह नियम लागू था। इसके अलावा, भरूच में कई दीर्घकालिक वीजा धारक रह रहे हैं, लेकिन उन पर यह नियम लागू नहीं होता।' (PTI)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement