Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. बेटे के जन्मदिन का जश्न मनाना पड़ा भारी, सड़क पर पटाखे फोड़े तो पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

बेटे के जन्मदिन का जश्न मनाना पड़ा भारी, सड़क पर पटाखे फोड़े तो पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

बेटे के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए व्यस्त सड़क पर यातायात रोककर पटाखे फोड़ने के आरोप में एक बिल्डर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 24, 2025 10:55 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 10:57 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

गुजरात के सूरत शहर में अपनी रसूख और खुशी का सार्वजनिक प्रदर्शन एक बिल्डर को भारी पड़ गया। अपने बेटे के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए व्यस्त सड़क पर यातायात रोककर पटाखे फोड़ने के आरोप में 58 वर्षीय एक रियल एस्टेट डेवलपर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 21 दिसंबर की रात को सूरत के पॉश इलाके डुमास में लंगर सर्कल के पास हुई। पुलिस के अनुसार, सुल्तानबाद निवासी बिल्डर दीपक इजरदार अपने बेटे ध्येय इजरदार का जन्मदिन मना रहे थे। जश्न के दौरान, उन्होंने सार्वजनिक सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर दोनों हाथों में पटाखे (पायरो गन या आतिशबाजी) लेकर उन्हें जलाया।

इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।

पुलिस की कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद डुमास पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इजरदार ने डाकघर के सामने मुख्य सड़क पर आतिशबाजी की, जिससे यातायात बाधित हुआ और पुलिस आयुक्त की अधिसूचना (प्रोहिबिटरी ऑर्डर्स) का उल्लंघन हुआ। पुलिस ने दीपक इजरदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया है। यह धारा लोक सेवक द्वारा विधिवत जारी किए गए आदेश की अवज्ञा से संबंधित है। डुमास पुलिस ने आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि संबंधित धाराओं के तहत प्रावधानों के अनुसार उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-

अरावली को बचाने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नए खनन पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

पुलिसवालों का ऐसा रूप देखकर मन खुश हो जाता है, थाने में ही कराई संजय-मीरा की शादी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement