गुजरात के गिर सोमनाथ में एक दरगाह से हथियार बरामद हुए हैं। हजरत कच्छी पीर दरगाह के मुजावर से पूछताछ शुरू कर दी गई है। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर, गिर सोमनाथ पुलिस ने आज मूल द्वारका बंदरगाह क्षेत्र में एक बड़ा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया।
एसपी जयदीपसिंह जाडेजा के नेतृत्व में बनाई गई टीम
जिले के संवेदनशील तटीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह कार्रवाई एसपी जयदीपसिंह जाडेजा के नेतृत्व में की गई। इस ऑपरेशन में 2 DYSP, 6 PI, 7 PSI, SOG, LCB और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड सहित 120 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।
गांव में रहने वाले लोगों से पूछताछ
110 किलोमीटर के समुद्र तट के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों से गहन पूछताछ की गई। कॉम्बिंग के दौरान, SOG टीम को हजरत कच्छी पीर बाबा की दरगाह से कुल्हाड़ी, काटो और तलवार जैसे हथियार मिले।
तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा और गश्त बढ़ाई गई
अवैध हथियार मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत दरगाह के मुजावर से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की घटना के बाद तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी गई है। भविष्य में भी ऐसे कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रहेंगे।
100 घंटे में जांच पूरी करने के आदेश
गुजरात पुलिस ने पिछले 30 सालों से राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी पुलिस थानों द्वारा यह जांच अगले 100 घंटों में पूरी कर ली जाए। इसके साथ ही गुजरात डीजपी ने कहा कि गुजरात पुलिस देश-विरोधी तत्वों से देश की सुरक्षा के लिए सदैव सतर्क है।