हरियाणा के भिवानी जिले में गुरुवार को हैरान कर देने वाली घटना घटी जब कोर्ट परिसर में ही एक शख्स पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। ये घटना गुरुवार को दोपहर में हुई। गोली लगने से घायल हुए शख्स को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। कोर्ट परिसर नें दिनदहाड़े हुई इस पूरी वारदात की जिम्मेदारी अब रोहित गोदारा गैंग ने ली है।
क्या है पूरा मामला?
हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार को दोपहर में एक शख्स कुर्सी पर बैठा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जिस व्यक्ति को गोली मारी गई उसकी पहचान की जा रही है। और मामले की जांच चल रही है।
रोहित गोदारा गैंग ने क्या कहा?
भिवानी कोर्ट परिसर में हुई हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में गोदारा गैंग ने कहा है कि मारा गया युवक हरि उर्फ हरिया का साथी था और उसे उन्होंने मरवाया है। गैंग ने चेतावनी दी है कि हरि के साथ खड़ा होने वाला हर कोई उनका दुश्मन होगा और उसका अंजाम भी मौत ही होगा।

रोहित गोदारा गैंग ने अपनी पोस्ट में लिखा- "मैं (Virender charan) (Naveen boxer Goripur) (Sonu urf Tiwari Jind) आज जो भिवानी कोर्ट परिसर में हत्या हुई है हरि उर्फ हरिया का साथी था उसको हमने मरवाया है, उसकी जिमेदारी हम लेते हैं। ये हमारे भाई (Tinu Haryana) और (Sachin Bhiwani) का भाई रवि के हत्या में शामिल थे और जो भी कोई हरि उर्फ हरिया के साथी है वो हमारा दुश्मन होगा और उसका भी अंजाम यहीं होगा। जो भी हमारे दुश्मन हैं वो सभी तयार रहे, जल्दी मुलाकात होगी। और जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार हैं जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका सभी का भी यही अंजाम होगा।"
शराब ठेके पर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली
गोदारा गैंग ने कुरुक्षेत्र में दो दिन पहले शराब ठेके पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली है और शराब ठेकेदारों को धमकी दी है कि जो फोन नहीं उठाएंगे, उनका भी यही अंजाम होगा। पोस्ट में कई कुख्यात गिरोहों और अपराधियों को टैग किया गया है।
ये भी पढ़ें- हरियाणाः भिवानी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े चली गोलियां, युवक गंभीर रूप से घायल, PGI रोहतक रेफर
कम्बोडिया में पकड़ा गया हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली, भारत लाने में जुटीं एजेसियां