बहालगढ़: हरियाणा के बहालगढ़ में कोहरे की वजह से एक के बाद एक गाड़ियों की टक्कर की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा एक कार के दूसरी कार में टक्कर मारे जाने के बाद शुरू हुआ, और इसके बाद एक और कार वहां टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कम से कम एक या दो लोग घायल हुए। घटना के समय मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने हादसे की पूरी कहानी सुनाई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को बहुत ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी।
'पहले एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी'
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बहालगढ़ के पास दिल्ली-सोनीपत सड़क पर सोमवार को घने कोहरे के कारण कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में कम से कम एक या दो लोग घायल हो गए। एक चश्मदीद के मुताबिक, घायलों की संख्या एक से दो के बीच में ही है। चश्मदीदों ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि हादसा तब शुरू हुआ जब एक कार ने दूसरी गाड़ी में टक्कर मार दी। एक चश्मदीद ने कहा, 'पहले एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी। इसके बाद टक्कर मारने वाली कार चली गई, जबकि दूसरी कार क्षतिग्रस्त होकर वहीं खड़ी रह गई। थोड़ी देर बाद एक दूसरी कार आई और पीछे से उस क्षतिग्रस्त कार में जा टकराई।'
कोहरे की वजह से कई इलाकों में दृश्यता हुई कम
एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि हादसे में शामिल एक गाड़ी पहले ही मौके से चली गई थी। उन्होंने कहा, 'हादसे में शामिल एक कार पहले ही चली गई है। इसी वजह से गाड़ियां आपस में टकराईं। इस हादसे में एक से दो लोग घायल हो गए।' बता दें कि कोहरे के कारण देश के कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम है और ऐसे में लोगों को बार-बार सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी जा रही है। कोहरे के चलते हुए रहे हादसों को देखते हुए देश में कई एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट को भी कम कर दिया गया है।



