Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल, ये रही सभी जिलों की लिस्ट

हरियाणा के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल, ये रही सभी जिलों की लिस्ट

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल करने को कहा है। ये मॉक ड्रिल देश के 244 जिलों में की जाएगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 06, 2025 02:42 pm IST, Updated : May 06, 2025 03:39 pm IST
Haryana- India TV Hindi
Image Source : PTI हरियाणा

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच माहौल और भी गर्मा गया है। ऐसे में गृह मंत्रालय ने देश के 244 जिलों में एक साथ सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया है। इसका मकसद आम नागरिकों को आपातकाल, खासकर हवाई हमले या युद्ध जैसी संभावित स्थितियों में सतर्क रहना, सुरक्षा के उपाय अपनाना और आपसी सहयोग की ट्रेनिंग देना है।

हरियाणा सरकार ने भी इस अभियान के लिए पूरी तैयारी कर ली है। गुरुग्राम में ड्रिल को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक, हिसार, अंबाला, सिरसा, यमुनानगर और पंचकुला समेत 11 जिलों को इस मॉक ड्रिल में शामिल किया गया है। इन जिलों में सिविल डिफेंस, पुलिस, अग्निशमन विभाग, होम गार्ड और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। आज से ही इन जिलों में मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार देशभर में इस स्तर की मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। देशभर के चयनित जिलों में एक साथ ब्लैकआउट किया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान पूरे इलाके की बिजली काट दी जाएगी, जिससे रात के समय दुश्मन देश की हवाई निगरानी या हमले से बचाव किया जा सके। साथ ही तेज आवाज में सायरन बजाए जाएंगे, जो हवाई हमले की चेतावनी का संकेत देंगे। सायरन सुनते ही नागरिकों को पहले से तय सुरक्षित स्थानों या बंकरों में पहुंचना होगा। इस दौरान लोगों को यह भी सिखाया जाएगा कि आपातकाल में कैसे खुद की और दूसरों की मदद करें। 

हरियाणा के इन 11 जिलों में होगी मॉक ड्रिल

  • अंबाला
  • हिसार
  • फरीदाबाद
  • गुरुग्राम
  • पंचकुला
  • पानीपत
  • रोहतक
  • सिरसा
  • सोनीपत
  • यमुनानगर
  • झज्जर

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया, जांच जारी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 7 मई को होगी 'मॉक ड्रिल', एक नागरिक के तौर पर क्या करें, और क्या ना करें?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement