भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच माहौल और भी गर्मा गया है। ऐसे में गृह मंत्रालय ने देश के 244 जिलों में एक साथ सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया है। इसका मकसद आम नागरिकों को आपातकाल, खासकर हवाई हमले या युद्ध जैसी संभावित स्थितियों में सतर्क रहना, सुरक्षा के उपाय अपनाना और आपसी सहयोग की ट्रेनिंग देना है।
हरियाणा सरकार ने भी इस अभियान के लिए पूरी तैयारी कर ली है। गुरुग्राम में ड्रिल को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक, हिसार, अंबाला, सिरसा, यमुनानगर और पंचकुला समेत 11 जिलों को इस मॉक ड्रिल में शामिल किया गया है। इन जिलों में सिविल डिफेंस, पुलिस, अग्निशमन विभाग, होम गार्ड और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। आज से ही इन जिलों में मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार देशभर में इस स्तर की मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। देशभर के चयनित जिलों में एक साथ ब्लैकआउट किया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान पूरे इलाके की बिजली काट दी जाएगी, जिससे रात के समय दुश्मन देश की हवाई निगरानी या हमले से बचाव किया जा सके। साथ ही तेज आवाज में सायरन बजाए जाएंगे, जो हवाई हमले की चेतावनी का संकेत देंगे। सायरन सुनते ही नागरिकों को पहले से तय सुरक्षित स्थानों या बंकरों में पहुंचना होगा। इस दौरान लोगों को यह भी सिखाया जाएगा कि आपातकाल में कैसे खुद की और दूसरों की मदद करें।
हरियाणा के इन 11 जिलों में होगी मॉक ड्रिल
- अंबाला
- हिसार
- फरीदाबाद
- गुरुग्राम
- पंचकुला
- पानीपत
- रोहतक
- सिरसा
- सोनीपत
- यमुनानगर
- झज्जर
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया, जांच जारी
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 7 मई को होगी 'मॉक ड्रिल', एक नागरिक के तौर पर क्या करें, और क्या ना करें?