Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. किसान आंदोलन का असर, कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश, नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

किसान आंदोलन का असर, कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश, नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को राज्य के कई जिलों में बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए हरियाणा के गृह मंत्रीलय की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

Written By: Amar Deep
Published : Feb 10, 2024 19:58 IST, Updated : Feb 10, 2024 20:31 IST
किसान आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश।- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO किसान आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश।

चंडीगढ़: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को राज्य के कई जिलों में बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए हरियाणा के गृह मंत्रीलय की तरफ से आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर, मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं आदि निलंबित कर दी गईं। बता दें कि हरियाणा सरकार का ये आदेश 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा।

किसानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार अलर्ट

बता दें कि किसानों के 13 फरवरी को प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले हरियाणा सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं किसानों के इस प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की अफवाहें ना फैले इसे ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियां तैनात की हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकादी दी थी कि किसी को भी शांति व सद्भाव बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसानों से अगले सप्ताह होने वाले मार्च में बिना अनुमति के भाग नहीं लेने को कहा है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। 

200 से अधिक किसान यूनियन हो सकते हैं शामिल

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाने सहित कई मांगों को स्वीकार करने के सिलसिले में केंद्र पर दबाव बनाने को लेकर 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च की घोषणा की थी। इसमें 200 से अधिक किसान यूनियन हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे में किसानों के इस व्यापक प्रदर्शन को लेकर हरियाणा की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) समेत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियां तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें- 

दिव्यांगों के लिए हरियाणा सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अफसर बनने की राह हुई आसान

हरियाणा में भी विपक्ष को झटका देगी BJP! पार्टी का दामन थाम सकते हैं ये 2 कद्दावर नेता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement