Monday, May 20, 2024
Advertisement

किसी पाइप की तरह ब्लॉक हो सकती हैं आपकी धमनियां, बचाव के लिए खाने में शामिल करें Omega-3 foods

Omega 3 for high cholesterol: ओमेगा 3 से भरपूर कुछ फूड्स का सेवन हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या को कम कर सकता है। कैसे, जानते हैं।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: April 25, 2023 15:30 IST
walnut_benefits- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK walnut_benefits

Omega 3 for high cholesterol: ऑयली फूड्स से निकलने वाले बैड फैट और ट्राइग्लिसराइड आपकी धमियों में जमा हो सकते हैं। ये असल में बैड फैट मॉलिक्यूल हैं जो कि आपकी धमियों में जमा हो जाते हैं और खून के रास्ते को ब्लॉक करने लगते हैं। ये आपकी धमनियों से चिपक जाते हैं और इससे दिल को खून पंप करने में प्रेशर महसूस होता है। ऐसे में धमनियों में जमा इन फैट मॉलिक्यूल को साफ करने में ओमेगा-3 से भरपूर ये फूड्स कम करने में मदद कर सकते हैं। कैसे और क्यों। तो, आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में विस्तार से।

हाई कोलेस्ट्रॉल में ओमेगा 3 से भरपूर फूड्स-Omega 3 foods for high cholesterol blocked arteries

1. अलसी के बीज-flaxseed for high cholesterol 

अलसी के बीजों का सेवन, कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद कर सकता है। दरअसल, इन बीजों की दो खास बात है। पहले तो ये बीज फाइबर से भरपूर हैं और दूसरा इन बीजों में ओमेगा-3 है। इन बीजों का फाइबर जहां, धमनियों को साफ करता है तो, वहीं इसका ओमेगा-3 धमनियों की दीवारों को स्वस्थ रखता है। इस तरह से दोनों मिल हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने और दिल की बीमारियों से बचाव में मददगार है। 

chia_seeds

Image Source : FREEPIK
chia_seeds

World Malaria Day 2023: मलेरिया का ये 1 मच्छर कर सकता है शरीर में कई नुकसान, लंबे समय तक रहता है असर

2. अखरोट-walnuts for high cholesterol 

अखरोट में ओमेगा-3 होने के साथ, कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो कि दिल के लिए भी फायदेमंद है। अध्ययनों से पता चलता है कि अखरोट, जो ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, हृदय रोग और स्ट्रोक के जोखिम को कम करते हैं। ये एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करते हैं और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देते हैं। 

कौन सा फल ब्लड शुगर कम करता है? जानें डायबिटीज के मरीजों के लिए low glycemic fruits

3. चिया सीड्स-chia seeds for high cholesterol 

चिया के बीजों में घुलनशील फाइबर और म्यूसिलेज होता है, जो चिया सीड्स को चिपचिपी बनावट देता है।  ये फाइबर एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने और पाचन को धीमा करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा ये बैड फैट के कणों को अपने साथ शरीर से बाहर निकाल लेते हैं। इसके अलावा इसका ओमेगा-3 धमनियों को स्वस्थ रख कर दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement