Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Uric Acid: यूरिक एसिड के मरीज भूलकर भी न खाएं ये चीजें,वरना बढ़ जाएगी समस्या

Uric Acid: यूरिक एसिड के मरीज भूलकर भी न खाएं ये चीजें,वरना बढ़ जाएगी समस्या

Uric Acid: हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका सेवन यूरिक एसिड के मरीजों को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

Written by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : May 21, 2022 20:08 IST
Uric Acid- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Uric Acid

Highlights

  • यूरिक एसिड के मरीजों को डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए।
  • जानिए हाई यूरिक एसिड होने पर किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

Uric Acid: यूरिक एसिड ब्लड में मौजूद एक वेस्ट प्रोडक्ट होता है। ये केमिकल प्यूरीन नामक प्रोटीन के ब्रेकडाउन से बनता है। हम जो कुछ खाते हैं उससे यूरिक एसिड बनता है। यूरिक एसिड को किडनी फिल्टर करती है और बॉडी के बाहर निकाल देती है। लेकिन जब किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर नहीं कर पाती तो एड़ियों में तेज दर्द, पैरों में सूजन, ब्लड़ शुगर हाई, किडनी में स्टोन और किडनी के फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। 

इसलिए जरूरी है कि आप अपना खास ख्याल रखें, साथ ही डाइट का पूरा ध्यान रखें। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका सेवन यूरिक एसिड के मरीजों को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। 

बैंगन

Uric Acid Patients avoid eating eat these things

Image Source : FREEPIK
Uric Acid Patients avoid eating eat these things

यूरिक एसिड के मरीजों को बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। इसका सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे मरीज को अकड़न, जलन और दर्द आदि का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रोटीन युक्त फूड्स
डाइट में ऐसी चीजें बिल्कुल भी शामिल न करें, जिसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। ऐसे में आप दूध, दही,राजमा, पालक, दाल आदि का सेवन करने से बचें।

हरा मटर
हरा मटर लोग खूब खाते हैं। लेकिन अगर आप यूरिक एसिड की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इसका सेवन करने से बचें। क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो आपकी समस्या को और बढ़ा सकते हैं।

मशरूम

Uric Acid Patients avoid eating eat these things

Image Source : FREEPIK
Uric Acid Patients avoid eating eat these things

पत्ता गोभी, फूल गोभी और मशरूम में अधिक मात्रा में प्यूरिन पाया जाता है। जिसके कारण इस चीजों का सेवन करने से आपके शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा और भी अधिक बढ़ सकती हैं। 

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।  

ये भी पढ़ें- 

Monkeypox: क्या होते हैं इसके लक्षण और कैसे फैलती है ये बीमारी?

डायबिटीज के मरीज हैं तो खाने के बाद इस तरह करें अजवाइन का सेवन, कंट्रोल होगा ब्लड शुगर

White Hair Problem: समय से पहले सफेद हो रहे हैं बाल, मेथी दाने का ऐसे करें इस्तेमाल

ऊंचा तकिया लगाकर सोने की है आदत तो हो जाइए सावधान, खुद ही दे रहे हैं बीमारियों को दावत

बच्चों को नहीं याद होते स्कूल के सबक? स्वामी रामदेव से जानिए याद्दाश्त मजबूत करने के उपाय और योगासन

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement